भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति व महान धर्म हैं: भूपेन्द्र सिंह
▪️होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता
खुरई।भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति और सबसे महान धर्म है। पश्चिमी देशों में भंडारा नहीं होता। भारत की तरह लोग फाग मंडलियों के साथ उन सभी घरों में भक्ति भाव से गाने जाते हैं जहां दुख आया हो। यह परंपरा पूरे विश्व में भारत के अलावा कहीं देखने नहीं मिलती। यह वह देश है जहां मनुष्य के साथ नदी, वृक्ष, पहाड़, जीव जंतुओं की भी पूजा होती है। ऐसी संस्कृति वाली भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना हम सबका धर्म और कर्तव्य है। यह विचार पूर्व गृह मंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
------------------
देखने के लिए क्लिक करे ,: होली मिलन समारोह में जमकर नाचे पूर्व मंत्री गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह
https://www.facebook.com/share/v/1J6U4oLTFi/
_____________
बहुरंगी फूलों और गुलालों, आर्केस्ट्रा और फाग मंडलियों के शानदार होली गीतों से सजे होली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने कंधों पर उठा कर नृत्य किया। शुभकामनाएं देने समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा पूरा जीवन खुरई की सेवा में समर्पित है।
_________________________
_______________________
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि दो तरह के नेता होते हैं एक होते हैं राजनैतिक और दूसरे होते हैं राजनेता। राजनैतिक के दिमाग में हर समय किसी भी तरह चुनाव जीतने की जोड़ तोड़ और तिकड़म चलती रहती है। लेकिन जो राजनेता होता है उसके मन में राजनीति नहीं बल्कि सदैव राष्ट्रसेवा, राजधर्म और जनसेवा की ललक होती है। मैंने हमेशा राजनेता की तरह सोचा और काम किया। सुशासन, अच्छा प्रशासन, सेवा, भलाई, कल्याण के लक्ष्य वाला राजनेता ही लोगों के दिलों पर राज करता है। राजनैतिक व्यक्ति पद, होर्डिंग,पोस्टर के साथ ही खत्म हो जाता जाता है लेकिन राजनीति लोगों के मनों पर हमेशा राज करता है। उन्होंने कहा कि सत्ता केंद्रित राजनीति स्थायी नहीं होती जो राजधर्म और सेवा के लिए काम करते हैं वही स्थायी होते हैं। इसलिए सेवा और धर्म ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार सबसे ज्यादा उमंग, उत्साह, आनंद और खुशियों से भरे रंगों का त्यौहार है जिसमें जाति भेदभाव नहीं होता,सभी जाति धर्मों के लोग होली पर नाचते गाते हैं और दूरियां बुराइयां खत्म कर लेते हैं। होली में प्रेम-भाव और जीवन का रस है। उन्होंने कहा कि भक्त प्रह्लाद की भगवान के प्रति आस्था थी तो अग्नि की ज्वालाएं उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकीं। भक्त प्रहलाद की तरह ईश्वरवादी बनो तो हर अग्निपरीक्षा से निकलते जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति और सबसे महान धर्म है। पश्चिमी देशों में भंडारा नहीं होता भारत की तरह लोग फाग मंडलियों के साथ उन सभी घरों में भक्ति भाव से गाने जाते हैं जहां दुख आया हो। यह परंपरा पूरे विश्व में भारत के अलावा कहीं देखने नहीं मिलती। यह वह देश है जहां मनुष्य के साथ नदी, वृक्ष, पहाड़, जीव जंतुओं की भी पूजा होती है। ऐसी संस्कृति वाली भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना हम सबका धर्म और कर्तव्य है। भाजपा इसी विचार पर चलती है इसलिए देश की 70 प्रतिशत आबादी ने अन्य राजनैतिक दलों को छोड़ कर भाजपा को स्वीकार किया है।
___________________
यह भी पढ़े : शनि देव का कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर 29 मार्च से : क्या असर होगा राशियों पर
_____________________
होली मिलन समारोह में खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विजय जैन बट्टी, बीना के पूर्व विधायक श्री महेश राय, श्री चंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात फूलों, बहुरंगी गुलालों के साथ नाचते गाते होली की शुभकामनाओं का आदान प्रदान आरंभ हुआ। भाजपा महिला मोर्चा की बहिनों ने पूर्व गृहमंत्री को भाईदोज के टीके लगा कर मंगल कामना की। होली मिलन समारोह में पूर्व नपाध्यक्ष जिनैंद्र गुरहा, राम निवास माहेश्वरी, हेमचंद बजाज, ओमप्रकाश कुर्मी घोरट, मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजपाल सिंह राजपूत, अरविंद सिंह लोधी, अनिल पाराशर, रविन्द्र सिंह राजपूत, नीतेश यादव, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, लक्ष्मण सिंह चंदेल, देशराज सिंह यादव, मालथौन नपं अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बलराम यादव, नीतिराज पटेल, हरिशंकर कुशवाहा, काशीराम अहिरवार टेलर, बरोदिया नप अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, विश्वनाथ सिंह लोधी, बंटी राजपूत, कला लोधी, नपा उपाध्यक्ष मालती अहिरवार, रानी बुंदेला, प्रतिभा पुरोहित, निशा नागदेव, माया ताम्रकार,मणि यादव, सीमा नामदेव,आशीष पटैरिया, राम शास्त्री, अजीत सिंह अजमानी, प्रवीण जैन गढ़ौला, बसंत सत्संगी, विनोद राजहंस,जयराम अहिरवार,सोनू चंदेल, विजय अहिरवार, इंद्रकुमार राय,दिलीप सिंह राजपूत गढ़ौला,रामकुमार बघेल,कोमल यादव, प्रवान अहिरवार, राजेंद्र यादव कल्लू, गोपाल नेमा,विष्णु पाराशर,इंद्राज सिंह, दिनेश नामदेव, हेमंत सिंह, मुकेश आदिवासी, विक्रम अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि,भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित थे।
_______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें