पत्रकार से अभद्रता : सामाजिक राजनेतिक संगठनों ने जताई नाराजगी: प्रशासन को सौंपे ज्ञापन : बीजेपी विधायकों के विरोध दर्ज कराने का बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवाई
तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025
सागर : जिला खनिज अधिकारी अनिकेत पडया द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला द्वारा की गई अभद्रता के मामले में पूरे सागर जिले में मीडिया जगत में आक्रोश खुलकर सामने आया है। दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों ने मीडिया के साथ खड़े होकर घटना के दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखे। आज विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन दिए और दोषी अधिकारी पर कार्यवाई की मांग की।इस मामले ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेंद्र जैन, वीरेंद्र सिंह लंबरदार, कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि विभिन्न माध्यमों से घटना की निंदा करते हुए पत्रकार जगत के साथ खड़े है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों में मीडिया कर्मियों ने पत्रकार पर बढ़ते हमलों और घटनाओं को लेकर ज्ञापन दिए है।
विभिन्न संगठनों ने दिए ज्ञापन
जिला खनिज अधिकारी एवं पत्रकार मुकुल शुक्ला के बीच हुए विवाद में प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्यवाही होने से नाराज़ होकर आज बंडा सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हिंडोरिया के नेतृत्व में एवं उनके आह्वान पर क्षेत्र की सर्वसमाज के अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से सागर पहुंचकर सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि अगर पत्रकारों के साथ ही ऐसी निंदनीय हरकतें अधिकारी करने लगेंगे तो निश्चित रूप से यह घोर निंदनीय अपराध है हम सभी समाजों से आये प्रतिनिधि मांग करते हैं कि पत्रकार को न्याय दिया जाए एवं अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराई जाए साथ ही बंडा क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की जांच के साथ ही जिला अधिकारी के पूरे कार्यकाल की निष्पक्ष जांच करायी जाकर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये । ज्ञापन में कहा गया है कि अतिशीघ्र न्याय नहीं मिला तो सभी समाजे मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने , पप्पू तिवारी, सुधीर यादव ,सिद्धार्थ बामोरा अशोक कुशवाहा ,राज कुमार सिंह धनौरा ,अभिषेक गौर लोकेश तिवारी गडर ,माखनलाल सोनीसर्व ब्राह्मण समाज से पप्पू तिवारी, चैतन्य पांडे श्याम करवरिया अवधेश शर्मा रामगोपाल गोस्वामी आदेश शुक्ला विनोद तिवारी सेसई संतोष मिश्रा राजपूत समाज से धर्मेंद्र सिंह परासिया भूपेंद्र सिंह सिगदौनी देवप्रशांत सिंह यादव समाज से कपिल यादव संतोष यादव प्रवेंद्र यादव लोधी समाज से जनपद अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लंबरदार समाज के अध्यक्ष कल्याण सिंह मगरधा रजक समाज से सतीश राजक सेन समाज से सोनू सेन पटेल कुशवाहा समाज से एडवोकेट कुंज बिहारी पटेल साहू समाज से कैलाश साहू नारायण साहू मुस्लिम समुदाय से अनीश कुरेशी अनवर खान अहिरवार समाज से गोपाल अहिरवार सहित सभी समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
भीम आर्मी और आप ने भी दिए ज्ञापन
पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ भद्रता के मामले में आज भीम आर्मी और आप ने जुलूस निकालकर निकाला और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी के धर्मेंद्र अहिरवार के नेतृत्व में लोग पहुंचे। भीम आर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने कलेक्टर संदीप जीआर को ज्ञापन सौंपने की बात कही। लेकिन वे नहीं आए, जिस पर भीम आर्मी के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठ गए। सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने ज्ञापन लिया।
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश संयुक्त सचिव अभिषेक अहिरवार के नेत्रत्व में और प्रदेश सचिव डॉ धारणेन्द जैन की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खनिज अधिकारी को निलंबित कर BNS की धाराओ मे प्रकरण बनाकर कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ,जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , सुरेश गुप्ता , बदन सिंह अहिरवार , कालूराम अहिरवार , वीरेंद्र कबीरपंथी , अमर चौधरी , के के प्रजापति , संतोष अहिरवार ,बबलू चौधरी , लल्लू ठेकेदार सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकारों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर रखा ज्ञापन
दूसरी पिछले चार दिनों से सागर में मीडियाकर्मियों का प्रदर्शन किसी न किसी रूप में चल रहा है। दो दिन चक्काजाम और धरना के बाद आज सोमवार को प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर पत्रकार बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पहुंचे। यहां पर पत्रकारों ने नारेबाजी की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें