Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डिप्टी सीएम ने सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं से समस्याओं : अविलंब निराकरण का दिया आश्‍वासन

डिप्टी सीएम ने सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं से समस्याओं : अविलंब निराकरण का दिया आश्‍वासन


तीनबत्ती न्यूज : 01 मार्च ,2025

सागर : उप मुख्‍यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.राजेन्‍द्र शुक्ल ने धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा दिया।अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी के नेतृत्‍व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। प्रभारी मंत्री एवं अतिथियों के आगमन पर महिला मोर्चा की बहनों द्वारा तिलक लगाकर एवं आरती के साथ उनका स्‍वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों व आम जनों ने विभिन्‍न कार्यो से संबंधित मांग पत्र व समस्‍याओं को प्रभारी मंत्री के समक्षरखा। प्रभारी मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने सभी की मांगो व समस्‍याओं को सुनते हुये उनके अविलंब निराकरण हेतु आश्‍वासित किया साथ ही उन्‍होंने पद‍ाधिकारी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की समस्‍या व आवश्‍यकता को प्रवास के अलावा अन्‍य दिनों में भी दूरभाष के माध्‍यम से या जिला अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी के माध्‍यम से मुझ तक पहुंचा सकते है ताकि समय से संबंधित समस्‍याओं का निराकरण हो सके। 


कोर कमेटी की हुई बैठक

पूर्व प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल भारतीय जनता पार्टी के जिला स्‍तरीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुये। बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने बैठक की अध्यक्षता कर रहें प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का स्वागत किया। बैठक की विषय प्रस्तावना एवं स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने दिया । बैठक में विभिन्‍न संगठनात्‍मक विषयों पर विस्‍तारपूर्वक चर्चा हुयी एवं आगामी कार्यक्रमों के निमित्‍त रूपरेखा तय हुयी। बैठक में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेन्द्र जैन, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लंबरदार, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष, हीरा सिंह राजपूत,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,जिला महामंत्री श्री अमित कछवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष,जाहर सिंह एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए!

इनसे मिले प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से नगर निगम अध्‍यक्ष वृन्‍दावन अहिरवार, जिला उपाध्‍यक्ष जगन्‍नाथ गुरैया, लक्ष्‍मण सिंह, नवीन भट्ट जिला कोषाध्‍यक्ष निकेश गुप्‍ता, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष श्रीमती संध्‍या भार्गव, जिला मंत्री श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती सविता साहू, श्रीमती तृप्ति सिंह,सुशील तिवारी, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, नितिन सोनी, श्रीमती नेहा जैन, अमित वैसाखिया, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, डॉ. सुशील तिवारी, अंशुल हर्षे, सुमित यादव, हेमंत पचौरी, डॉ.दशरथ मालवीय दीपक लोधी, पार्षद पराग बजाज, धर्मेन्‍द्र खटीक, देवेन्‍द्र अहिरवार, गोलू कोरी, सोनल सोनी, शुभम यादव, आसू सोनी, युवराज तोमर, मनोज रैकवार, स्‍नेहलता साहू, सुनिता रैकवार, रश्मि कुशवाहा, सुदर्शन शुक्‍ला, पुष्‍पा पटैल, सुश्री याकृति जडि़या, दशरथ मालवीय, रविन्‍द्र अवस्‍थी, निखिल अहिरवार, राहुल सिंह, चक्रेश चौधरी, राजकुमार पटैल, विशाल खटीक, दीपक जैन, आकाश ठाकुर, सतीस जैन, कैलाश हसानी, रिषांक तिवारी, पार्षद डब्‍बू साहू, अंकित विश्‍वकर्मा, शुभम घोषी, राजू तिवारी, जैकी छाबड़ा, प्रतीक चौकसे, पार्षद प्रतिनिधि अजय तिवारी, शुभम नामदेव, नेवी जैन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्व.श्री कुदउँ लारिया जी के चित्र पर  पुष्प अर्पित कर दी विनम्र श्रद्धांजलि


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला सागर राजेंद्र शुक्ल ने नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के निवास पहुंच कर उनके दिवंगत पिता जी स्व.श्री कुदऊं लारिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर परिजनों को गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त की।


इस दुखद क्षण में सागर विधायक शैलेंद्र जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी,  नपाध्यक्ष मिहिलाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल,देवेन्द्र कटारे सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com