BJP: राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने किया संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का निरीक्षण
![]() |
सागर: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं संत रविदास विश्वपीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे भव्य संत रविदास मंदिर एवं संग्रहालय का नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बारीकी से मंदिर के लिए अब तक हुऐ कार्यों का निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मंदिर निर्माण की सराहना की।
श्री दुष्यंत कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय का शिलान्यास किया। आज मन बहुत प्रसन्न है कि मंदिर अपना विशाल आकार लेने लगा है। इस स्मारक के पूर्ण होने पर देश को संत रविदास जी के विचारों एवं जीवन दर्शन को आत्मसात करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मैं भाग्यशाली हूं कि यहां आने का अवसर मिला। मंदिर पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री जी उद्घाटन करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार इस कार्य को पूर्ण कर रही है। यह देश का सबसे बड़ा संत रविदास मंदिर होगा।
निरीक्षण से पहले श्री गौतम ने प्रातः नरयावली विधायक लारिया के निवास पहुंचकर उनके दिवंगत पिता को दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, गंगाराम ठेकेदार, डॉ.परशुराम, मधुकर जाटव, एड.नरेंद्र अहिरवार, नरेंद्र तिवारी, अनिल चौधरी, भगवानदास मासाब, पार्षद कमलेश पटेल, मुकेश यादव सहित अधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें