पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 6 शराब दूकानों को हटाए जाने लिखा पत्र

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की 6 शराब दूकानों को हटाए जाने लिखा पत्र

तीनबत्ती न्यूज : 04 मार्च, 2025

सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न 6 स्थानों पर संचालित शराब दूकानों के स्थान परिवर्तन के लिए कलेक्टर पत्र लिखा है। पूर्व गृहमंत्री ने कलेक्टर सागर से इस संबंध में दूरभाष पर भी चर्चा करके अवगत कराया कि क्षेत्र में 6 शराब दूकानें मुख्य बस्ती, धार्मिक क्षेत्र, मुख्य बाजार व शैक्षणिक संस्थानों के पास स्थित होने के कारण इनका अन्यत्र स्थानांतरण आवश्यक है।

इन दुकानों को हटाने लिखा

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर सागर को 3 मार्च, 2025 को लिखे गए पत्रों में जिन 6 शराब दूकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने को कहा है उनमें बरोदिया नौनगर में मुख्य बाजार एवं स्टेंड पर स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, खुरई नगर के गढ़ौला नाका स्थित डा आंबेडकर प्रतिमा के पीछे स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, खुरई नगर में सागर नाका चौराहा राधारमण पेट्रोल पंप के पास स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, मालथौन बस स्टैंड एवं मालथौन खिमलासा मुख्य मार्ग पर स्थित देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, बांदरी में श्री हनुमान मंदिर के सामने देशी/अंग्रेजी शराब दूकान, बरोदिया कलां के धामौनी चौराहा स्थित बस स्टेंड के मुख्य बाजार की देशी/अंग्रेजी दूकानें शामिल हैं।

जनता की मिली शिकायतें

कलेक्टर सागर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इन दूकानों से महिलाओं, छात्र छात्राओं, श्रद्धालुओं, यात्रियों व आमजनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन क्षेत्रों की जनता द्वारा लगातार इस संबध में आपत्तियां व शिकायतें मिलती रही हैं इसलिए आगामी वित्तीय वर्ष से उक्त सभी 6 शराब दूकानों को वर्तमान स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाए।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें