सागर में हवाई अड्डा स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
▪️खुरई विस क्षेत्र की 3 सड़कों के लिए बजट में स्वीकृत हुए 19 करोड़
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025
सागर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में हवाई अड्डे की स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किया है।
पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में लेख किया है कि आपके प्रयास से मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हवाई अड्डे स्वीकृत हुए, कुछ प्रारंभ हो गए और कुछ में कार्य चल रहा है। आपके प्रयास से प्रदेश में प्रमुख शहरों को हवाई यातायात से भी राज्य के द्वारा जोड़ा गया है। इससे प्रदेश के विकास में गति आयी है। जैसा की आप जानते हैं सागर संभागीय मुख्यालय है एवं बुन्देलखण्ड का भी मुख्यालय है, परंतु अभी तक सागर में हवाई अड्डा स्वीकृत नहीं हुआ है। जैसा की आप जानते हैं कि सागर सेना का बड़ा मुख्यालय, सागर का डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है, सागर जिले में एक लाख करोड़ की बीना रिफायनरी का कार्य चल रहा है जिससे तेजी से औद्योगिक विकास होगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सागर में हवाई अड्डे की स्वीकृति हेतु आप विशेष प्रयास करेंगे तभी सागर में हवाई अड्डा बन सकेगा।
_________________
__________________
खुरई विस क्षेत्र की 3 सड़कों के लिए बजट में स्वीकृत हुए 19 करोड़
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में खुरई, विधानसभा की तीन सड़कों के निर्माण हेतु 19 करोड़ रूपए स्वीकृत किये गए हैं।
खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में उजनेट से आसौली गीधा पलौआ तक 7 किलोमीटर सड़क मार्ग, ललोई से आसौली तक 5 किलोमीटर सड़क मार्ग तथा कोलुआ से सेवन तक सड़क मार्ग निर्माण हेतु 19.12 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें