Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 मार्च को सागर में : विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 मार्च को सागर में : विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज : 25 मार्च ,2025

सागर! आगामी 28 मार्च को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सागर में धर्म श्री चौराहा पर नव निर्मित संविधान चौक सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन करेंगे । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र  जैन, महापौर संगीता तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार की उपस्थिति में भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी पार्षद गणों से आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियों में जुटने का आग्रह किया।महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सागर प्रवास कार्यक्रम एतिहासिक बने जिसके लिए हम सभी को प्रयास करना है ।


विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा सागर नगर निगम प्रदेश की पहली नगर निगम है जंहा संविधान चौक का निर्माण किया गया है जिसके लोकार्पण हेतु मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सागर पधार रहें है ।कैलाश जी का सदैव सागर के प्रति विशेष स्नेह रहा है और आज तेजगति के साथ महानगर की तर्ज़ पर विकसित हो रहे सागर में उनका महत्वपूर्ण योगदान है निश्चित ही उनके आगामी कार्यक्रम में सागर को जन अपेक्षाओं के अनुरूप नई सौगातें प्राप्त होंगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ‘पलक पावड़े बिछाकर भव्य और  स्वागत करें और आयोजन में सहभागिता कर एतिहासिक रूप से सफल बनाएं ।

_________________

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की दुर्दशा पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने लिखी सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट: लिखा " वरदान मिला है या भयंकर श्राप " ▪️इलाज कराने निजी हॉस्पिटल में मजबूर

__________________


जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफ़लता उसकी पूर्व योजना निर्धारित करती हैं "पूर्व योजना ही पूर्ण योजना" हमारी कार्यशैली है नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रवास को लेकर उपस्थित सदस्यों का उत्साह कार्यक्रम की सफ़लता को बता रहा है कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनों की सहभागिता हो जिसके लिए सभी पार्षद गण बूथ स्तर पर बूथ समिति सदस्यों के साथ  कार्य योजना तैयार करें साथ ही उन्होंने विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों ने भी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

यह भी पढ़ेSagar : बर्तन खरीदी घोटाला : राहतगढ़ बीआरसी के खिलाफ कार्रवाई हो : देवेंद्र फुसकेले , जिला मंत्री भाजपा ▪️कमिश्नर – कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ये रहे मौजूद 

पार्षद दल सचेतक शैलेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद नरेश यादव, रूपेश यादव,अनूप उर्मिल,रीतेश तिवारी, सोमेश् जडिया, धर्मेंद्र खटीक,हेमंत यादव,नरेश धानक,मेघा दुबे,आशा रानी जैन,याकृति जडिया,रानी पराग बजाज रूबी पटेल,आयुषि चौरसिया,रूबी पटेल,सरिता खटीक,संगीता जैन,रामकुमार पटेल,संजीव दुबे,मनोज चौरसिया,गोलू कोरी, रामू ठेकेदार,देवेन्द्र अहिरवार प्रह्लाद पटेल कृष्ण कुमार पटेल,कैलाश हसानी,विशाल खटीक,राम राजीव साहू,पराग बजाज , जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन आदि मौजूद रहे।


_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com