जिला स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 21 और 22 मार्च को : आयोजन स्थल का किया निरीक्षण रिशांक तिवारी ने
तीनबत्ती न्यूज : 20 मार्च ,2025
सागर : भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय विकसित युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए डॉ सुधा मलैया के संरक्षण में इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर को दो जिले सागर एवं दमोह का नोडल बनाया गया है। जिसके नोडल अधिकारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोह अशफ़ाक सिद्दीकी है। इस आयोजन हेतु संस्था चेयरमैन दिलीप मलैय एवं युवा समाजसेवी एवं युवा नेता रिशांक तिवारी ने कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए पूर्ण व्यव्स्था का दौरा किया।। किसी भी प्रतिभागी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा गया।
आयोजन समिति के नोडल जिला अधिकारी डॉ सिद्दीकी ने बताया कि सागर एवम दमोह जिले के 18 वर्ष से 25 वर्ष के सभी युवा (कॉलेज में नामांकित नहीं है, तो भी) इस कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं जिसकी पंजीयन दिनाँक 16 मार्च तक थी जिला स्तर कार्यक्रम 21 से 22 मार्च ही संस्था में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं को "विकसित भारत से आप क्या समझते हैं" विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करना था। जिला स्तर पर "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर अपने विचार व्यक्त करना है, चयन होने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मोका मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों को भारतीय संसद दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
रिशांक तिवारी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिला स्तर का सफल कार्यक्रम की बात की एवम युवाओ को संस्था मे ही संसद का अनुभव करने एवम विचार व्यक्त करने का मोका मिलेगा। इस अवसर पर इनफिनिटी मैनेजमेन्ट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ नवदीप कौर सलूजा, ओजस्विनी नर्सिंग कॉलेज डॉ अनु फौजदार, रा से यों मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी जी, तेज खान लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक, शिव प्रसाद चढार नेहरू युवा केंद्र संघठन अरुण देशमुख, अमित चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें