Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तालाब के बोट क्लब के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु 2 करोड़ रुपए का टेंडर जारी : विधायक शैलेंद्र हैं ने किया संविधान चौक का निरीक्षण

तालाब के बोट क्लब के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु 2 करोड़ रुपए का टेंडर जारी : विधायक शैलेंद्र हैं ने किया संविधान चौक का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज: 26 मार्च ,2025

सागर। संजय ड्राइव स्थित लाखा बंजारा झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने के उद्देश्य से विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से बोट क्लब के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से बोट क्लब पर प्रशानिक कार्यालय,वेटिंग एरिया,व्यू डेक बनाया जा रहा है जिस पर खड़े होकर तालाब का सुंदर नजारा देखा जा सकेगा,इसके अलावा 75 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा स्लिप वे का निर्माण किया जाएगा इसके अलावा एंट्रेंस गेट और फ्लोटिंग जेट टी का निर्माण किया जाना है।

विधायक ने निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त के साथ किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र जैन नगर ,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के 28 मार्च को अंबेडकर वार्ड स्थित संविधान चौक के लोकार्पण हेतु सागर आगमन को लेकर संविधान चौक का निरीक्षण किया और चौराहे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक शैलेंद्र जैन के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से संविधान चौक का निर्माण किया गया है। विधायक जैन ने बताया कि अंबेडकर वार्ड अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पर बड़ी संख्या में हमारे अहिरवार समाज के लोग निवास करते हैं जो बाबा साहेब के अनुयायी है,इस संविधान चौक के निर्माण से समाज को नई दिशा मिलेगी,इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबेदीपक दुबे,अंशुल परिहार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सागर आने का दिया आमंत्रण

विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें सागर के रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय एवं आचार्य श्री विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री  ने विधायक जैन को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम। रखने की बात कही। विधायक जैन ने बताया कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में  मुख्यमंत्री सागर पधारेंगे और हमारी इन दो बड़े प्रोजेक्ट रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय एवं आचार्य श्री विद्यासागर आयुर्वेद महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com