Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पश्चिमी देशों में 14 मार्च को पूर्ण चंद्रग्रहण : गुलाबी लाल होकर चंद्रमा भी मनायेगा होली ▪️सारिका घारू

पश्चिमी देशों में 14 मार्च को पूर्ण चंद्रग्रहण : गुलाबी लाल होकर चंद्रमा भी मनायेगा होली 

▪️सारिका घारू 

तीनबत्ती न्यूज : 13 मार्च ,2025

शुक्रवार 14 मार्च को दोपहर रंगों और गुलाल की लालिमा के साथ जब आप होली मना रहे होंगे तब पश्चिमी देशों में चमकता चंद्रमा भी लालिमा धारण करके रंग खेल रहा सा होगा । ऐसा ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी एशिया और अंटार्कटिका में पूर्ण चंद्रग्रहण की घटना के कारण हो रहा होगा । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय समय के अनुसार प्रात-: 9 बजकर 27 मिनिट 28 सेकंड पर उपछाया ग्रहण की घटना आरंभ होगी और यह दोपहर बाद 3 बजकर 30 मि‍निट 09 सेकंड पर समाप्‍त होगी । चूंकि इस समय भारत में दिन आरंभ हो चुका होगा इसलिये यहां यह घटना नहीं दिखेगी ।

सारिका ने बताया कि चंद्रग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनिट होगी जिसमें पूर्ण चंद्रग्रहण 1 घंटे 5 मिनिट का होगा । इस दौरान चंद्रमा तामिया , लाल दिखाई देगा । चंद्रमा और सूर्य के बीच एक रेखा में पृथ्‍वी के आ जाने से चंद्रमा पर कुछ देर के लिये सूर्य प्रकाश पूरी तरह नहीं पहुंच पायेगा , इससे चंद्रमा पर ग्रहण लगा दिखेगा ।


एक गणना के अनुसार विश्‍व की कुल जनसंख्‍या का लगभग 13. 41 प्रतिशत आबादी पूर्ण ग्रहण को पूरी तरह देख सकेंगे , वहीं 26.85 प्रतिशत आबादी आंशिक चंद्रग्रहण को देख सकेगी ।

सारिका ने कहा कि अगर आप भारत में अपने शहर में चंद्रग्रहण को देखना चाहते हैं तो इसके लिये 7 सितम्‍बर को इंतजार करना होगा । 7 सितम्‍बर को आप 1घंटे 22 मिनिट की अवधि का पूर्ण चंद्रग्रहण देख पायेंगे ।

तो मनाइये रंगों का त्‍यौहार होली क्‍योंकि चंद्रमा भी लालिमा धारण करके खेल रहा है खगोलीय होली ।

पश्चिमी देशों में दिख रहे इस ग्रहण की खास बातें 

ग्रहण की कुल अवधि                6 घंटे 3 मिनिट

पूर्णग्रहण की अवधि                  1 घंटे 5 मिनिट

आंशिक ग्रहण की अवधि          2 घंटे 33 मिनिट

चंद्रग्रहण आरंभ समय               9 बजकर 27 मिनिट 28 सेकंड

पूर्णग्रहण आरंभ समय               11 बजकर 56 मिनिट 06 सेकंड

पूर्ण ग्रहण समाप्ति समय                        01 बजकर 01 मिनिट 26 सेकंड

चंद्रग्रहण समाप्ति समय             3 बजकर 30 मि‍निट 09 सेकंड


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com