Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया और जिससे उसकी मौत गई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।यह घटना श्योपुर जिले की शुक्रवार की रात की है, शादी की खुशी में पूरा परिवार और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल मातम में बदल गया। घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

__________

देखे : घोड़ी पर बैठे दुल्हा की मौत


वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

___________

कुछ देर किया डांस फिर बैठा घोड़ी पर

श्योपुर में दुल्हा बने NSUI के पूर्व पदाधिकारी प्रदीप जाट उम्र 27 साल की घोड़ी पर बैठे बैठे अचानक सांसें थम गईं। वह घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। वहां परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद गिर पड़ा। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है।

____________

यह भी पढ़े : विदिशा में शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

वीडियो देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1ACtvfCYPo/

_____________

प्रदीप जाट (27) की बारात जाट छात्रावास पहुंची थी। शुरुआत में लोगों को लगा कि वह डांस करने से थक गया है, लेकिन घोड़ी पर बैठे-बैठे उसकी हालत गंभीर हो गई। बारातियों ने उसे तुरंत घोड़ी से उतारा और सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजन और बाराती तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं 

दुल्हन, जो सजी-धजी स्टेज पर अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी, उसे यह मालूम नहीं था कि यह इंतजार कभी खत्म नहीं होगा। शादी की रौनक मातम में बदल गई और खुशियों से भरे घर में रोने की आवाजें गूंजने लगीं। दीप की अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध था। शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं और परिवार गहरे शोक में डूब गया।

जानें मौत की वजह?

दूल्हे की मौत की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हार्ट अटैक हो सकता है। अत्यधिक उत्साह, नृत्य और मानसिक तनाव भी इसकी वजह हो सकते हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें