Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sant Ravidas Jayanti 2025 : संत रविदास जयंती 12 फरवरी को : 11 फरवरी को वाहन रैली और 12 फरवरी को शोभायात्रा सहित अनेक आयोजन

Sant Ravidas Jayanti 2025 : संत रविदास जयंती 12 फरवरी को : 11 फरवरी को वाहन रैली और 12 फरवरी को शोभायात्रा सहित अनेक आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025

सागर : आगामी 12 फरवरी को संत शिरोमणि सद्‌गुरु रविदास जी महाराज की 648वीं जयंती पर  अनेक आयोजन किए जा रहे है।  अहिरवार महापंचायत के जिला अध्यक्ष अनिल अहिरवार ने  मीडिया को बताया कि बताया कि संत रविदास जयंती बड़े धूमधाम के साथ सागर में मनाई जा रही है।  इस वर्ष हम ऐतिहासिक जयंती मनाने जा रहे हैं जिसका दो दिवसीय कार्यक्रम है। 11 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से भगवानगंज चौराहे से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है जो भगवानगंज चौराहे से प्रारंभ होकर राधा तिराहा, गौर मूर्ति, परकोटा, बस स्टैंड, कॉरिडोर से होते हुए बड़ा बाजार, मोती नगर चौराहा, रविदास वार्ड, भाग्योदय हॉस्पिटल, शास्त्री वार्ड, पगारा रोड, भैंसा बाईपास, झांसी बस स्टैंड होते हुए पुनः भगवानगंज में वाहन रैली का समापन होगा।

12 फरवरी को शोभायात्रा : सम्मान कार्यक्रम

दूसरे दिन 12 फरवरी को शहर के समस्त वार्डों से झांकियां भगवानगंज में एकत्रित होकर वहां से एक विशाल चल समारोह प्रारंभ होगा जो भगवानगंज से राधेश्याम भवन राहतगढ़ बसस्टैं ड मोती नगर चौराहा बड़ा बाजार गौर मूर्तिराधा तिराहा होते हुए पुनः भगवानगंज में समापन होगा। वही आमंत्रित अतिथियों, समाज के वरिष्ठ एवं सहयोगीजनों का सम्मान किया जाएगा एवं शाम 6:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी भगवानगंज चौराहे पर किया जाएगा । इस जयंती के कार्यक्रम में अहिरवार समाज के समस्त माते मुखिया वरिष्ठ जन युवा वर्ग महिला शक्ति सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।  जयंती के माध्यम से अहिरवार महापंचायत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के वचनों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में अहिरवार समाज के साथ सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे जो सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा।

______________


घटना का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे


युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने बताया की इस कार्यक्रम के लिए युवा वर्ग में बहुत ही हर्सोल्लास एवं उमंग है। शहर के सभी वार्डों में वाहन रैली एवं शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है, अहिरवार समाज के सभी सामाजिक संगठन एक मंच पर आकर जयंती मना रहे हैं।नगर अध्यक्ष मुकेश रोहित ने बताया कि इस बार हम सागर नगर में ऐतिहासिक जयंती मनाने जा रहे हैं। उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की वार्ड स्तर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक महापंचायत ने सभी स्वजातीय बंधुओ से इस कार्यक्रम मेंशामिल होने का आवाहन किया है। डॉ कमलेश अहिरवार ने बताया की समाज को एक माला में पिरोने का कार्य अहिरवार महापंचायत ने व्यापक स्तर पर किया है।जिला सचिव काशीराम ठेकेदार ने समाज के माते मुखियों के पास उपस्थिति दर्ज कराते हुए शोभायात्रा में शामिल होने आमंत्रित किया है।जिला कोषाध्यक्ष दीपचंद ठेकेदार ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए हम अथक प्रयास करेंगे और जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाएंगे। अजाक्स के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के सभी अधिकारी कर्मचारी गण गुरु रविदास जयंती के सहभागी एवं सहयोगी बनेंगे सभी हर्सोल्लास के साथ जयंती में शामिल होंगे।

अर्पित ठेकेदार ने सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित समय में अपनी टीम के साथ पूरा करने का संकल्प लिया है। धन सिंह अहिरवार एडवोकेट ने बताया कि हमने समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का बीड़ा उठाया है और सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पहुंचने की अपील की है। जिला प्रवक्ता रामू ठेकेदार और मुन्ना लाल ठेकेदारने बताया की इस बार जयंती के कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर जयंती मनाएंगे और सभी युवाओं से वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है एवं शोभा यात्रा में सभी वरिष्ठ जन युवा वर्ग महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com