Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना

Sagar : अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना


तीनबत्ती न्यूज : 07 फरवरी, 2025

सागर :  मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेक परिसर में एकत्रित होकर अधिकारी कर्मचारियों ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जताया कि हमारी मांगे पूरी होने तक अब हम रुकने वाले नहीं है ।मोर्चा के जिला अध्यक्ष चुरामन रैकवार एवं जिला संयोजक आलोक गुप्ता के द्वारा संयुक्त बयान में कहा गया कि पिछले दो चरणों में हम स्थानीय विधायक एवं सांसद को ज्ञापन सौंप कर शासन के पास अपनी आवाज पहुंचा चुके हैं ।परंतु शासन के द्वारा हमारी किसी भी मांग पर हमारी किसी भी आवाज पर अनुकूल प्रत्युत्तर नहीं दिया जाकर एक तरह से कर्मचारी और अधिकारियों के न्यायोचित अधिकारों की अवहेलना की जा रही है जो अब चुप होकर सहन करने योग्य नहीं है ।इसलिए हमने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आज तृतीय चरण में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम पुरजोर सफलता के साथ पूर्ण किया है। अब चौथे एवं अंतिम चरण में आगामी 16 फरवरी से भोपाल में प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन अनशन एवं हड़ताल होगी। जो सरकार को हमारी बातें मानने के लिए बाध्य कर देगा।

यह भी पढ़े म.प्र.अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 07 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगा धरना : मांगो को लेकर सरकार का रवैया उदासीन

उन्होंने कहा कि अभी भी समय है शासन को हमारी न्यायोचित मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाकर  कर्मचारी हित में निर्णय लेना ही चाहिए। हमारी प्रमुख मांगों में कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाना,पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाना,लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान ग्रेड पे दिया जाना,और उनके वेतनमान में सुधार किया जाना,चौथे क्रमोन्नत वेतनमान के तत्काल आदेश जारी किया जाना, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाना,समस्त संवर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार किया जाना,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम और वेतनमान में सुधार किया जाना,कोटवार, अंशकालीन कर्मचारी, अस्थाई कर्मचारी, हैंडपंप टेक्नीशियन, संविदा कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी और वन विभाग के कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना,शासन द्वारा लंबित महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान किया जाना,मकान भाड़ा समेत अन्य सुविधाओं को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाना शामिल है


धरना में ये हुए शामिल

आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयुक्त मोर्चा संरक्षक पंडित माधव कटारे लिपिक संघ से नरेंद्र रैकवार तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष श्रीमती गांधाली कर्दम, मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक ज्योतिषी मोर्चा के प्रवक्ता बेनी प्रसाद प्रजापति छोटू बाबू राज्य राज्य प्रति संघ से beo मनोज तिवारी मनीष शर्मा लघु वेतन संघ से थान सिंह मंडल स्वास्थ्य विभाग संघ से जिला अध्यक्ष पंडित रामकुमार तिवारी पेंशनर्स संघ से हरिओम पांडे बृज बिहारी उपाध्याय यू एस रावत आईटीआई संघ से परमानंद सेन नगर निगम संघ से चंद्र विजय गौर वाहन चालक संघ से शेख बसीर पुरानी पेंशन बहाली संघ से राघवेंद्र सिंह ठाकुर शिवम पचौरी इंजीनियरिंग कॉलेज संघ से नरेश बनोते राजेश धागे अजेक्स संघ गजेंद्र बोहत राकेश द्विवेदी विनोद महंत मोहन साहू संजय सोनी रोहण ठाकुर आनंद तिवारी श्रीमती मीरा सौर पिंटू रैकवार लीला ठाकुर तुलसा बिना ठाकुर मीना जाटव राजकुमारी रैकवार ज्ञानवती प्रकाश यादव बाबू बलराम बाबू केशव बाबू रंजीत संदीप पटेल अभिषेक अर्चना कश्यप सोनू सुनीता गोस्वामी हेमलता तिवारी कीर्ति जैन शुभम रावत सिद्धार्थ जैन कीर्ति रैकवार रवि रैकवार सुधीर शर्मा प्रदीप कोस्टा दिनेश राठौर महेश ओमकार वाहिद खान कृष्ण कुमार धनंजय चौराहा बंटू बाहरी संदीप रावत दिनेश ताम्रकार आदि सैकड़ो की संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com