Sagar : रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर सील : नहीं थी पार्किंग सुविधा

Sagar : रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर सील :  नहीं थी पार्किंग सुविधा 



तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025

सागर : सागर शहर और उपनगर मकरोनिया में बिना नियम कायदों के भारी संख्या में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल बन रहे है। पार्किंग और सेफ्टी फायर संबंधी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। मकरोनिया में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध न होने पर एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, तहसीलदार ऋतु राय के द्वारा रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर की अवैध पार्किंग पर कार्यवाही कर स्टोर को सील बंद किया गया ।


एसडीएम श्रीमती अदिती यादव ने बताया कि रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर मकरोनिया में पार्किंग सुविधा न होने एवं सड़क पर भारी वाहन एवं छोटे वाहनों की पार्किंग को लेकर लगातार यातायात अवरोध रहता था इसी परिपेक्ष में कलेक्टर श्री संदीप जी आर की निर्देश अनुसार यह कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें