Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कलेक्टर ने रात में लगाई गांव में चौपाल : सुनी गांववासियों की समस्याएं

Sagar: कलेक्टर ने रात में लगाई गांव में चौपाल : सुनी गांववासियों की समस्याएं



तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी 2025
 
सागर : पानी बचाने के लिए सभी ग्रामवासी आगे आएं एवं अभिभावक प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मालथौन विकासखंड के दुरुस्थ ग्राम रोड़ा में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही हरकत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, एसडीएम श्री मुनव्वर खान, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर सोमवार की रात मालथौन विकासखंड के ग्राम रोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामवासियों की रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण करने की निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मौके पर मौजूद स्कूली छात्र-छात्राओं, वरिष्ठजनों, महिलाओं एवं अन्य ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सर्वप्रथम रात्रि ग्राम चौपाल में शासन की विभिन्न लोक हितकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उनको प्राप्त करने के संबंध में बताया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अभिभावकों से कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अपने बच्चों को भेजें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में रंगीन रोटी एवं पौष्टिक भोजन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन पौष्टिक भोजन वितरण करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मौके पर मौजूद महिलाओं, बहनों से कहा कि आप सभी अपने स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक रहें एवं जो ग्राम की महिलाएं गर्भवती हैं उनकी समय-समय पर पूरी जांच एवं टीकाकरण कराएं और उनको पौष्टिक भोजन दें। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी संपर्क ग्रुप के माध्यम से व्हाट्सएप से जोड़ें और जो भी समस्या होती है वह व्हाट्सएप पर शेयर करें। उनका निराकरण तत्काल किया जाएगा।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्कूली छात्राओं से कहा कि आप क्या बनना चाहते हैं तब किसी ने कहा कि मैं डॉक्टर तो किसी ने कहा मैं इंजीनियर एवं शिक्षक बनना चाहती हूं। मौके पर मौजूद छात्रों ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर से कहां कि ग्राम में हाई सेकेंडरी स्कूल में गणित एवं विज्ञान विषय नहीं है उनको शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि नए सत्र से अवश्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने हाई सेकेंडरी भवन में कक्षाओं की कमी की भी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भवन स्वीकृत कराया जाएगा।

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने राजस्व महाअभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी ग्राम वासियों को राजस्व महाअभियान के माध्यम से उनके नामांतरण, बंटवारा, फौती सहित अन्य कार्य भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बी 1 भी कराये और कहा कि इसमें जिन व्यक्तियों की फौती नहीं उठी है उनके 7 दिवस के अंदर फौती उठाने का कार्य किया जाए।  उन्होंने पटवारी के कार्यों पर आप प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में किए जाएं।

 कलेक्टर से संदीप जी आर ने सभी ग्रामवासियों से अपील भी की कि ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन न करें और उन्होंने मौजूद महिलाओं, बहनों से कहा कि आप सभी इसका समर्थन करें और अपने घर में किसी को भी गुटखा, तंबाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट न पीने दे। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य ग्राम वासियों से आंगनबाड़ी केंद्र पर 20 मुनगा के पौधे लगाने के लिए कहा।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी ग्रामवासियों से राशन की उपलब्धता, खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी के 70 प्लस वरिष्ठजन अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि जो की तो व्यक्ति ग्राम से बाहर है उनके कार्ड अभी नहीं बने हैं शीघ्र ही उनके ग्राम में आते ही कार्ड बन जाएंगे। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि आप सभी अपने ग्राम में मौजूद तालाब एवं नदी में पानी की बचाव के लिए उसकी डीशेल्टिंग करें और इसके माध्यम से प्राप्त होने गाद को अपने-अपने खेतों में उपयोग करें।

स्कूल शिक्षक से ली स्मार्ट बोर्ड की जानकारी

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ग्राम रोड़ा की प्राथमिक माध्यमिक शाला पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि चौपाल के दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री अविनाश दुबे से विद्यालय में लगी स्मार्ट टीबी के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और उनके से पूछा कि किस प्रकार से शैक्षणिक कार्य करते हैं तब शिक्षकों ने बताया कि हम सभी शिक्षक अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं केवल ग्राम के व्यक्ति अभिभावकों अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजें जिससे कि हम सभी उनको अच्छे से अच्छा शिक्षण कार्य कर सके। उन्होंने विद्यालय में नवीन किचन शेड एवं नवीन बालिका शौचालय बनाने की भी निर्देश दिए।


 नवनिर्मित अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ग्राम रोड़ा में रात्रि चौपाल के बाद देर रात ग्राम्र रोड़ा में 16 बिस्तरीय का नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि भवन तत्काल शुरू की जाए एवं जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल के स्टाफ की पूर्ति के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए की अस्पताल भवन में सभी दरवाजों पर श्लोक का कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने नवनिर्मित भवन में जो भी कमी रह गई है उसको 10 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए और तत्काल प्रारंभ करें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com