Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर : पिता–पुत्री सहित तीन की मौत

Sagar : बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर : पिता–पुत्री सहित तीन की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी, 2025

सागर :  सागर जिले की कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की देर रात की है।

_____________

श्री प्रेमानंद जी महाराज से भेंट की अभिनेता आशुतोष #राणा ने : राणा ने सुनाया शिव तांडव स्त्रोत : ब्रह्मलीन संत दद्दाजी के पार्थिव शिवलिंग निर्माण के बारे में की चर्चा।

वीडियो देखने क्लिक करे : 

https://www.facebook.com/share/v/17uUYiyZX9/

________

भगवान शंकर के दर्शन करके लौट रहे थे  बाइक से

पुलिस के अनुसार  हेतराम पटेल (45) बुधवार को बेटी प्रीति पटेल (18) और गांव के अंकित लोधी (19) के साथ अपने गांव से बाइक पर सागर आए थे। सागर में उन्होंने बेटी के पेट दर्द का इलाज कराया। इसके बाद वे बहेरिया तिगड्‌डा के पास बड़े शंकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां भगवान के दर्शन किए।दर्शन के बाद तीनों घर लौट रहे थे। बाइक अंकित लोधी चला रहा था। घर जाते समय बंडा रोड पर स्थित ग्राम तिंसुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो (एमपी 20 जेडएफ 6349) ने बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएच 4501 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्री समेत अंकित उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में अंकित लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो भाइयों में इकलौती थी प्रीति 

परिजनों ने बताया कि प्रीति अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके दो बड़े भाई हैं। प्रीति कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। इस समय उसकी परीक्षा चल रही थी। वहीं पिता हेतराम गांव में किराना दुकान चलाते थे। इसके साथ ही अंकित गांव में रहकर खेती व मजदूरी करता था। उसका एक बड़ा भाई है।

मृतक के परिजन शिरीष प्रसाद पटेल ने बताया कि भाई हेतराम बुधवार को भतीजी प्रीति और गांव के अंकित लोधी के साथ बहेरिया में स्थित शंकरजी के दर्शन करने आए थे। वापस लौटते समय तिंसुआ के पास बोलेरो ने रॉन्ग साइड आकर गाड़ी को टक्कर मारी।कर्रापुर चौकी प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है। बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com