SAGAR:स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से

स्कूल के परिसर से सटे मकान की निर्माणाधीन दीवाल ढही , कोई जनहानि नहीं, बच्चों से कराया स्कूल खाली, दीवाल को गिराया जेसीबी से


तीनबत्ती न्यूज : 19 फरवरी ,2025
सागर :  सागर शहर के घने इलाके में आज एक प्ले स्कूल के परिसर के पास एक निर्माणाधीन दीवाल का हिस्सा गिर गया। इससे स्कूल और इलाके में अफरातफरी फैल गई । खबर लगते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और दीवाल को पूरी तरह से गिराया और प्रशाशन ने बच्चों से स्कूल खाली कराया।

_______________

देखे :  निर्माणाधीन दीवाल गिरी


फेसबुक परvदेखने क्लिक करे

_______________

खाली प्लाट पर गिरी दीवाल

सागर शहर के लक्ष्मीपुरा वार्ड स्थित सन प्री प्ले स्कूल के परिसर के पास एक निर्माणाधीन दीवाल गिर गई। काफी लम्बी दीवाल डा आनंद बाखले द्वारा बनवाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक प्लाट किसी संजय जैन को बेचा गया है। डा बाखले द्वारा अपने हिस्से की तरफ दीवाल उठाई जा रही थी।  बन रही दीवाल का एक हिस्सा अचानक गिर गया। जिस हिस्से की देवाल गिरी उसी तरफ  सन प्री स्कूल का पिछला हिस्सा है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।





घटना की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ,एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ,तहसीलदार , नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप और  जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, डीपीसी गिरीश मिश्रा, निगम अधिकारी बघेल सहित कोतवाली पुलिस और अन्य अधिकारी  मौके पर पहुंच गए। 
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन और बच्चों से चर्चा की और स्कूली बच्चों को घर रवाना कराया। प्रशासन ने जेसीबी मशीन से पूरी दीवाल को गिराया और डा बाखले को  बाकी कच्ची दीवाल गिराने की बात कही। 


सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने बताया कि एक दीवाल गिरी ।जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने निर्माणाधीन दीवाल को गिरा दिया है। इसके साथ ही कच्चे मकान को लेकर नोटिस दिया जा रहा है। सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए है। 
उधर स्कूल प्रबंधन के अनुसार सभी बच्चे स्कूल में थे। जहां पर दीवाल गिरी है वह वह स्कूल के पीछे तरफ है और स्कूल से दस पंद्रह फुट दूर है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्कूल के पीछे का हिस्से की खुली जगह का उपयोग कम होता है। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल परिसर की बाउंड्री बनाई जा रही है। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें