SAGAR : EOW सागर ने SDM कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

SAGAR : EOW सागर ने SDM कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया


तीनबत्ती न्यूज : 38 फरवरी ,2025

सागर : ईओडब्ल्यू  सागर टीम ने एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर ने लंबित नामांतरण और अवैध कब्ज़ा हटाने संबंधी प्रकरण के निराकरण के लिए पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सागर जिले केvएस.डी.एम. कार्यालय मालथौन के सहायक रीडर वेद नारायण यादव को आवेदक श्री महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव से 50000 रूपये की रिश्वत लेते पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ।

नामांतरण के एवज में मांगी रिश्वत

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई०ओ०डब्ल्यू०) इकाई-सागर में आवेदक  महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव ने एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन में पदस्थ सहायक रीडर वेदनारायण यादव द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय में लंबित नामांतरण और अवैध कब्ज़ा हटाने संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए पचास हजार की रिश्वत मांगे जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था । आवेदन का सत्यापन करने पर 50000 रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आरोपी सहायक रीडर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ई०ओ०डब्ल्यू० में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

____________

यह भी पढ़े : ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

_______

आज आवेदक की सूचना पर ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम द्वारा आरोपी सहायक रीडर वेदनारायण को आवेदक से रिश्वत के 50000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी सहायक रीडर के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। आवेदक महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव की ग्राम झोलसी तहसील मालथौन में कृषि भूमि है। उक्त कृषि भूमि से संबंधित नामांतरण एवं अवैध कब्जा हटाने संबंध में प्रकरण एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन में लगभग एक वर्ष से लंबित है।

ये रहे टीम में शामिल 

आरोपी सहायक रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य, श्री एस.एस.धामी, निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा, संजय बेदिया, मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार (अ) कु. रोशनी सोनी, उनि (अ) श्री अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक श्री आसिफ अली, श्री बृजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रामसजीवन यादव, श्री रामअनुग्रह तिवारी, प्रधान आरक्षक (चालक) श्री अफसर अली, आरक्षक श्री शेख नदीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें