Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: रेलवे के ठेकेदार से प्रशासन ने मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया कराया भुगतान : मजदूरों ने दिया था कलेक्ट्रेट गेट पर धरना

Sagar: रेलवे के ठेकेदार से प्रशासन ने मजदूरों की 3 लाख रुपये बकाया कराया भुगतान : मजदूरों ने दिया था कलेक्ट्रेट गेट पर धरना


तीनबत्ती न्यूज: 06 फरवरी, 2025

सागर : बीना में रेलवे विभाग के एक ठेकेदार के द्वारा काम कराए जाने के बाद मजदूरों को उनकी बकाया राशि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मिल गई है। इन मजदूरों ने कल बुधवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया था। इसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार को बुलाकर उनकी मजदूरी दिलाई।

करीब तीन लाख था बकाया
केंद्र सरकार अंतर्गत रेलवे विभाग बीना के अंतर्गत कंपनी मैसर्स माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड इंदौर द्वारा केबल बिछाने हेतु नाली निर्माण कार्य में सीधी जिले के लगभग 36 मजदूर पिछले 1 माह से बीना में कार्य कर रहे थे। किये गये कार्य की बकाया मजदूरी ठेकेदार द्वारा नहीं दिये जाने पर समस्त मजदूर परिवार सहित कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित हुये। उपस्थित श्रमिकों की शिकायत पर तत्काल  कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया , सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पहले श्रमिकों को रैन बसेरा तिली में रुकने व खाने की व्यवस्था करायी गयी तथा संबंधित कंपनी के ठेकेदार को भोपाल से सागर बुलाया गया।




ठेकेदार के सागर आने पर रात 9030 बजे कलेक्टर कार्यालय में ही बकाया मजदूरी नगद 2 लाख 98 हजार रुपये व साथ में 2 हजार रुपये अतिरिक्त ठेकेदार से किराए हेतु दिलाए गये ताकि श्रमिक सकुशल अपने जिले सीधी जा सकें। मजदूरी की राशि लेकर सभी श्रमिक सीधी के लिये रवाना हुये। श्रम विभाग  से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।  उक्त कार्य में सिटी मजिस्ट्रेट स्टेनो  श्रीमती आभा चौहान, श्रम विभाग से कार्यालय प्रभारी श्रम निरीक्षक श्री पंकज कोरी, लाल सिंह नरवरिया, देवेंद्र मोदी व स्मिता मेहरा के साथ पुलिस विभाग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com