Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : आबकारी ठेका व्यवस्था वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन 17 फरवरी से

Sagarआबकारी ठेका व्यवस्था वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन 17 फरवरी से


तीनबत्ती न्यूज :  16 फरवरी 2025

सागर : जिले की 104 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का 34 एकल समूह के रूप में वर्ष 2025-26 हेतु निष्पादन की प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथमतः नवीनीकरण के माध्यम से पात्र अनुज्ञप्तिधारकों से दिनांक 17 फरवरी 2025 से दिनांक 21 फरवरी 2025 सायंकाल 05:30 तक विक्रय एवं सायंकाल 06:00 बजे तक आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे ।

आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी ने बताया कि नवीनीकरण उपरांत जिले के शेष रहे एकल समूहों में सम्मिलित कम्पोजिट मदिरा दुकानों को निर्धारित आरक्षित मूल्य पर लॉटरी आवेदन पत्र दिनांक 22 फरवरी 2025 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 27 फरवरी 2025 के सायंकाल 01:30 बजे तक लॉटरी आवेदन पत्र विक्रय करने तथा दिनांक 27 फरवरी 2025 को दोपहर 02:00 बजे तक लॉटरी आवेदन पत्र जमा करने का समय निर्धारित है।

नवीनीकरण/लॉटरी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निराकरण कलेक्टर श्री संदीप जी आर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष सागर में दिनांक 27 फरवरी 2025 को दोपहर 02:00 बजे से सार्वजनिक रूप से किया जावेगा।

इस संबंध में आवेदन पत्र के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि, आरक्षित मूल्य, नवीनीकरण / लॉटरी आवेदन पत्र का मूल्य, मदिरा दुकानों की खपत, दुकानों की अवस्थिति एवं संलग्न किये जाने वाले अन्य अभिलेखों, निर्देशों आदि की जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला सागर से अवकाश दिवसों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com