Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : यात्री बसों की चेकिंग जारी : 15 बसों पर जुर्माने ,एक बस जब्त : दो दिन 55 बसों की जांच में मिली कमियां

Sagar : यात्री बसों की चेकिंग जारी : 15 बसों पर जुर्माने ,एक बस जब्त : दो दिन 55 बसों की जांच में मिली कमियां


तीनबत्ती न्यूज :  04 फरवरी 2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, आरटीओ श्री सुनील शुक्ला , डीएसपी ट्रैफिक श्री मयंक सिंह द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालनार्थ बसों में सुरक्षा-सुविधाओं एवं लाइसेंस संबंधी जांच की गई। इस अवसर पर तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था। 


कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले वासियों को वाहनों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सुगम एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध हो इसके लिए यात्री वर्षों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपेक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने अधिकारियों के साथ यात्री बसों की चेकिंग की, जिसमें प्रमुख रूप से बस का फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस की फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई साथ में ड्राइवर, कंडक्टर की गणवेश न होने पर भी कार्रवाई की गई।


सिटी मजिस्ट्रेट ने बस संचालकों से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी। आज 15 बसों की जांच में 87000 रूपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई एवं एक ड्राइवर सुरेश कुमार जोगी को शराब के नशे में बस चालने पर कार्रवाई की गई, जबकि बस नं mp 33 p 0509 को जप्त किया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com