Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: टेस्टिंग हो चुकी टाटा की पाइप लाइनों से 14 फरवरी से होगा सप्लाई : पुरानी लाईनों से नहीं होगी पेयजल सप्लाई

Sagar: टेस्टिंग हो चुकी टाटा की पाइप लाइनों से 14 फरवरी से होगा सप्लाई : पुरानी लाईनों से नहीं होगी पेयजल सप्लाई


तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2025

सागर : सागर शहर के कुछ इलाकों में टाटा पेयजल सप्लाई शुरू होने वाली है। नगर निगम के उपयंत्री राहुल रैकवार ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि मनोरमा कालोनी, क्रिश्चियन कालोनी, दुबे आटा चक्की क्षेत्र, गायत्री नगर कालोनी एवं शुभ एनक्लेव कालोनी में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा पाइप लाईन विस्तार का कार्य पूर्ण की जाकर टेस्टिंग की जा चुकी है।


___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल

" क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

ले सकते है नया कनेक्शन

 उक्त क्षेत्रों में 14 फरवरी से  टाटा प्रोजेक्ट द्वारा डाली गयी पाइप लाईन से जलप्रदाय किया जावेगा, नगर निगम की पाइप लाइनों से जलप्रदाय नही होगा। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन नगर निगम की पाइप लाईन से स्वीकृत हैं एवं जो नागरिक नल कनेक्शन कराना चाहते है वे अविलंब संबंधित क्षेत्र के टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों से संपर्क कर कनेक्शन करा सकते हैं l

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com