Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
आसरा ज्योतिष के माध्यम से मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में भविष्यवाणी जो की अत्यंत सही निकली । इसी प्रकार महाराष्ट्र के चुनाव के बारे में जो भविष्यवाणी आसरा ज्योतिष की थी वह भी सही निकली थी । महाराष्ट्र को हम
हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से भी जानते हैं जिनकी जयंती के साथ 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक का सप्ताह हमारे पास आ रहा है । इसी सप्ताह में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी की जयंती है । मैं पंडित अनिल पांडे आज आपको 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताने जा रहा हूं । इस सप्ताह किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है । इस सप्ताह सूर्य कुंभ राशि में ,वक्री मंगल मिथुन राशि में , बुध कुंभ राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में , शुक्र और बक्री राहु मीन राशि में तथा शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि :-
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । धन आना प्रारंभ हो सकता है । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । आप अपने परिश्रम से ही कार्यों को संपन्न कर पाएंगे । तीसरे भाव में बैठे बक्री मंगल के कारण भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख कार्यों के संबंध में मददगार साबित होगी । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
वृष राशि:-
एकादश भाव धन लाभ का भाव है और उसमे बैठा हुआ शुक्र आपको इस सप्ताह भी धन लाभ कराएगा । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके जीवनसाथी को 18 और 19 तारीख को कष्ट की संभावना है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । आपको चाहिए कि आप अपने अधिकारियों से सतर्क रहें । इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।
___________
यह भी पढ़े : Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में
वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर
https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/
______________
मिथुन राशि:-
इस सप्ताह लग्न बैठकर वक्री मंगल आपके स्वास्थ्य को सामान्य रखने का प्रयास करेगा । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में आपको सावधानी रखना चाहिए । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य से अच्छी रहेगी परंतु आपको वाद विवाद में नहीं पड़ना चाहिए । भाग्य से आपको इस सप्ताह मामूली लाभ हो सकता है परंतु आपको अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 17 तथा 23 फरवरी कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 20-21 और 22 तारीख को अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
कर्क राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन लाभ की उम्मीद की जा सकती है । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है । परंतु राहु के कारण भाग्य पर ज्यादा विश्वास करना उचित नहीं है । दुर्घटनाओं से आप बचने का प्रयास करें । आपके प्रयासों के कारण शत्रु परास्त हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 फरवरी किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । 22 और 23 फरवरी को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं । 20-21 और 22 तारीख को आपको अपने पुत्र की तरफ से सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । गारदन या कमर में थोड़ी पीड़ा हो सकती है । सामान्य धन आने की उम्मीद है । दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे। भाग्य भाव पर शनि की दृष्टि होने के कारण भाग्य के स्थान पर आपको परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । आपको इस सप्ताह जो कुछ प्राप्त होगा अपने परिश्रम से ही प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 23 तारीख लाभदायक है । 20 और 21 तारीख को आपको अपनी प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में वक्री मंगल के कारण सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । भाग्य थोड़ा बहुत ही साथ दे पाएगा । परिश्रम पर आपको ज्यादा विश्वास करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17, 22,और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । 20-21 और 22 को आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध में सुधार हो सकता है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
तुला राशि
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माताजी पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपकी संतान के साथ थोड़ी समस्या हो सकती है । आपको इस सप्ताह अपने संतान से पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । शत्रु शांत रहेंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप उनको परास्त भी कर सकते हैं । कचहरी के मामलों में इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए । आपके लिए 18 और 19 फरवरी लाभकारी है । 20-21 और 22 को आपको धन के संदर्भ में सावधान रहना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । 17 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । जीवनसाथी के पेट में कुछ समस्या हो सकती है । दुर्घटनाओं में आप बच जाएंगे । माता जी को स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । आपको अपने सामाजिक प्रतिष्ठा में थोड़ी कमी लगेगी । इस सप्ताह आपको 18 और 19 तारीख को सावधान रहकर के ही कार्य करना चाहिए । 20-21 और 22 फरवरी को आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो सकती है । आपको उसका ध्यान रखना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपने ब्लड प्रेशर और डायबिटीज पर ध्यान देना चाहिए । माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य भी सामान्य तौर पर ठीक रहेगा । कार्यालय में आपको कुछ समस्या हो सकती है । उससे आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए फलदाई है । 20-21 और 22 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मकर राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । थोड़ा बहुत धन आने का योग है । जरा सा प्रयास करने पर आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । आपको अपने संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य से इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त हो सकता है । लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख फलदायक है । 20 , 21 और 22 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए अन्यथा आपको धन हानि हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम धन लाभ की संभावना है । आपको संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । माताजी पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको मानसिक कष्ट संभव है । इस सप्ताह आपको 20, 21 और 22 तारीख को कार्यालय में सावधान रहना चाहिए । 17 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गुड का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
मीन राशि
अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है । आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । कचहरी के कार्यों में आपको बहुत सावधान रहना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 23 तारीख कार्यों को करने के लिए अनुकूल है । 20-21 और 22 तारीख को आपको भाग्य के सहारे कोई कार्य नहीं करना चाहिए । 18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बच्चों के बीच में पुस्तकों का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें