सीएम डा मोहन यादव से मिले विधायक प्रदीप लारिया : विकास कार्यों पर की चर्चा
तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025
सागर . सागर जिले के नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।उन्होंने क्षेत्र के नवीन सड़क मार्ग बेरखेरी गुरू-बन्नाद-चावड़ा सड़क मार्ग-लम्बाई-6.50 किमी, पिपरिया-करकट-पामाखेड़ी सड़क मार्ग-लम्बाई-6.60 किमी, पड़रिया से भगवन्तपुरा सड़क मार्ग-लम्बाई-4.00 किमी, पामाखेड़ी-सांईखेड़ा सड़क मार्ग-लम्बाई-1.00 किमी, पामाखेड़ी-पिपरिया करकट सड़क मार्ग, फतेहपुरा-बेरखेड़ी गोपाल सड़क मार्ग- लम्बाई -3.00 किमी,खाकरोन-इशुरवारा सड़क मार्ग-लम्बाई-5.00 किमी, सानौधा से पड़रिया सड़क मार्ग, मुहली पुलिया-बेरखेरी गंगाराम-कर्रापुर तक सड़क मार्ग, सेमराहाट-बरोदिया गुसाई सड़क मार्ग-लम्बाई-2.00 कि.मी. स्वीकृत कराने और बटालियन, मकरोनिया से नरवानी तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत कराने के साथ ही शासकीय हाईस्कूल में भवन निर्माण शासकीय हाईस्कूल भौंहारी वि.ख.सागर, शासकीय हाईस्कूल रिछावर वि.ख.सागर, शासकीय हाईस्कूल पाटन वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल लोटना लोटनी वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल बरखेड़ाखुमान वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल लुहारी की स्वीकृत हेतु एवं शासकीय माध्यमिक शाला से हाईस्कूल में उन्नयन :- शासकीय माध्यमिक शाला सांईखेडा वि.ख.सागर, शासकीय माध्यमिक शाला सड़ेरी वि.ख.सागर, शासकीय माध्यमिक शाला देवरी वि.ख.राहतगढ़, शासकीय माध्यमिक शाला ढाना नरयावली वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी में उन्नयन :- शासकीय हाईस्कूल पडरिया, शासकीय हाईस्कूल मेनपानी वि.ख.सागर, शासकीय हाईस्कूल कनेरा नीखर, वि.ख. राहतगढ़ तथा पुल निर्माण में सागर बायपास से बिहारीपुरा मार्ग, एनएच-44 से ग्राम खजुरिया गुरू एवं सेमराहाट मार्ग के बीच स्थित नाले आमघाट पर, खाकरोन-ईशुरवारा मार्ग में धसान नदी पर, पथरिया हाट से पृथ्वीपुरा मार्ग में मोलाली नाले पर, कर्रापुर-पिपरिया मार्ग के लुहारीघाट के बांरी नाले पर, हीरापुर-रामछायरी (रिमझिरिया) मार्ग के धसान नदी पर पुल निर्माण कार्य स्वीकृत कराने पत्र सौंपकर अनुरोध किया।जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अधिकतर आवश्यक मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें