Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री क्रिकेट महाकुंभ : बिलहरा नगर परिषद की खिलाड़ी इलेवन टीम ने जीता फाइनल मैच

मंत्री क्रिकेट महाकुंभ : बिलहरा नगर परिषद की खिलाड़ी इलेवन टीम ने जीता फाइनल मैच


 तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी 2025

सागर : जैसे जैसे मंडलों में फाइनल मुकाबला का होता जा रहा है, वैसे वैसे क्रिकेट महाकुंभ को लेकर खिलाड़ियों में जोश और जुनून भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को बिलहरा नगर परिषद में पुलिस चौकी ग्राउंड के पास स्थित मैदान में खिलाड़ी इलेवन और शानू इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मौजूद रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के तहत बिलहरा मंडल में आज का फाइनल मुकाबला देख कर लग रहा है कि मैं कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच देख रहा हूं। जब मैं यहां आया तो बताया कि शानू इलेवन टीम तीन बार की विजेता है, लेकिन खिलाड़ी इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर उन्हें हरा दिया। इससे यह साबित होता है कि जीतने का जज्बा हो तो कमजोर टीम भी सशक्त टीम को हरा सकती है। उन्होंने कहा कि जिनकी हार हुई है वे निराश ना हो, अपनी हार की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाएं। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज के क्रिकेट मैच में देखने को मिला है। जहां एक टीम ने दूसरी टीम को कुछ ही रनों पर ऑल आउट कर दिया। उन्होंने कहा कि जीतने वाली टीम ने एकता का परिचय देते हुए साबित कर दिया कि धैर्य के साथ सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने दोनों टीमों के लिए बधाई दी। 


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज का शानदार मैच देखकर मुझे फिल्म लगान की याद आ गई, जिसमें एक तरफ माझे हुए खिलाड़ी थे तो दूसरी तरफ वे खिलाड़ी थे जो पहली बार मैदान में खेल रहे थे। खिलाड़ी इलेवन की टीम ने जिस तरह आज प्रदर्शन किया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा खिलाड़ियों को खेलों में उचित सुविधा देने के लिए आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बिलहरा में 2.5 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम मंजूर कर दिया है। अब अगले साल बिलहरा के इसी स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का एक एक खिलाड़ी मेरे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के लिए आकाश सिंह से कम नहीं है। आकाश ने सुरखी विधानसभा के युवाओं को क्रिकेट का मंच दे कर विधानसभा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में दर्ज कराया है। इस बार भी करीब 550 टीम ने मंत्री क्रिकेट महाकुंभ में हिस्सा लिया है, एक बार फिर विश्व में सुरखी विधानसभा का डंका बजेगा। 


युवा शक्ति संगठन के सदस्य और भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि खिलाड़ी इलेवन ने साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून हो तो लक्ष्य हासिल हो ही जाता है। आज के इस भव्य आयोजन के लिए मैं पूरी युवा शक्ति संगठन टीम का आभार मानता हूं, जिन्होंने पिछले 25 दिनों में लगातार मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने बताया कि 10 मार्च से क्रिकेट महाकुंभ के लीग मैच शुरू होंगे, फायनल महा मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा।  


सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे चरण में बिलहरा मंडल का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचित रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी खिलाड़ी इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर ने 80 रन बनाए। सभी को लग रहा था, शानू इलेवन यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी शानू इलेवन की टीम का पहले ही ओवर में 2 विकेट गिर गए। इसके बाद एक–एक विकेट गिरते चले गए। खिलाड़ी इलेवन टीम द्वारा लिए गए शानदार कैच और फील्डिंग ने शानू इलेवन को 37 रन पर ही ऑल आउट कर दिया।। शानू इलेवन टीम पिछले 3 बार से फाइनल मुकाबला जीत रही थी। इस दौरान डॉ. वीरेंद्र पाठक, संतोष पटेल, इंद्राज ठाकुर, जितेंद्र राजा जी, शैलेंद्र ठाकुर , देवेंद्र फ़ुसकेले, मूरत सिंह, राम अवतार सिंह, डॉ संतोष पटेल, भूपेंद्र पटेल, धीरज सिंह लोधी, दुष्यंत मिश्रा, अजय राजपूत, अंशुल परिहार, अंकित चौबे, गोविंद विश्वकर्मा, सत्यम चौबे, अंकित सिमरिया, राजपाल सिंह राजपूत, रिंकू जैन, कपिल राय, सुशांत सिंह, रानू रोडा, शैलेंद्र, सौरभ, पटेल जी, महेंद्र, राम, ठाकुर जी, अभिषेक साहू, गौरव गर्ग, सौरभ राजपूत, बसंत सेन, अर्पित पटेल, हेमंत पटेल, सत्यम सेन, सत्यम मिश्रा, अमन चौरसिया, सुरेंद्र पटेल, संदीप चढ़ार, संजू पटेल, समर जैन, संदीप ठाकुर पुष्पेंद्र दुबे, सौरभ ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com