Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की 


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी, 2025

सागर : 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को और उनकी शहादत को याद करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अर्पित पांडे द्वारा तिलकगंज में शहीदों के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं 

पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम आयोजक अर्पित पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वीर शहीदों की शहादत को हमेशा हर युवा याद रखेगा आज का यह प्रसंग दुखद प्रसंग था जिस दिन को पश्चिम जगत प्रेम के इजहार के रूप में मनाता हैं उस दिन भारतीयों की आँखे अपने शहीदों की याद में नम रहती हैं,शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं होती,हमें शहीदों को सदैव याद करते रहना चाहिए ताकि हम भी अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा बराबर बनाकर रख सके। 



कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिथिल पडेले अभिषेक रजक आर्यन दुबे चंद्रभान लोधी राहुल नामदेव गोलू श्रीवास्तव नीरज चौरसिया कौशल यादव गोलू महरौलिया सौरव यादव आकाश साहू प्रतीक मिश्रा यश कनौजिया सेलू चौबे अंकित विश्वकर्मा  कुलदीप खटीक शुभम सागर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com