"आप " हार के बाद आत्मचिंतन कर कमियां दूर करें : रघु ठाकुर
तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025
सागर : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में मुकाबला दो झूठ के बीच था. जिसमें बड़ा झूठ जीत गया और छोटा झूठ हार गया. वैसे तो दिल्ली की हार आम आदमी पार्टी को जीवनदायिनी हो सकती है. बशर्ते वे अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें. अगर वे करेंगे तो अभी भी दिल्ली उन्हें कठिन नहीं है.
श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि दिल्ली में वस्तुत: कांग्रेस की बड़ी हार जिसके लिए कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए. जिसकी उम्मीद कम है. उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों में प्रचार और पैसों की होड़ है. 2023-24 में इलेक्ट्राल बाँड से भाजपा को 1685 करोड़ तो कांग्रेस को 1129 करोड़ प्राप्त हुए. तथ्य यह भी यह है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विज्ञापनों पर सरकारी खजाने से 450 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. देश को एक नए विकल्प के बारे में सोचना होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि आम बजट में मध्यम वर्ग को अनेकों सुविधाएं दी गई हैं जो कि निसंदेह लाभप्रद हैं.
जिला हॉस्पिटल का मर्जर : सीएम को नहीं दी वास्तविक जानकारी
जिला हॉस्पिटल के बीएमसी में मर्जर को लेकर रघु ठाकुर ने कहा कि सागर जिले की जनता मर्जर के खिलाफ है। इस संबंध में सीएम मोहन यादव को गलत जानकारी दी गई है। वैश्विक तथ्य छिपाए गए है। सीएम को सही तथ्य बताए जाएंगे तो हल निकल आयेगा। उन्होंने बताया कि मजदूर संघ के लोग मुझसे मिले थे और बताया कि विधायक शैलेंद्र जैन को इस संबंध में अवगत कराया है। उम्मीद है विधायक अपने वादे पर खरा उतरेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें