मंगल भवन की सौगात देने पर राजपूत क्षत्रिय समाज ने किया विधायक शैलेंद्र जैन का सम्मान
तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी ,2025
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सागर की राजपूत क्षत्रिय समाज को मंगल भवन निर्माण की स्वीकृति देने उपरांत स्थान चयन करने पर राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा विधायक का सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा विधायक जैन से समाज के लिए मंगल भवन निर्माण की मांग की गई थी जिसके चलते विधायक जैन ने भूमि का चयन कर समाज के लोगों के साथ स्थल निरीक्षण किया था और ठेकेदार को अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए,समाज को यह उपलब्धि देने पर समाज जनों ने उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर कमलेश सिंह ठाकुर पिस्तौल बीड़ी अध्यक्ष,बसंत सिंह ठाकुर सचिव ,प्रमोद सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह ठाकुर (सौरभ) उपाध्यक्ष ,गुलाब सिंह ठाकुर कैमोरी समाजसेवी,कृष्ण सिंह ठाकुर भोपाल प्रशासनिक अधिकारी राजेश सिंह राजपूत जॉइंट सेक्रेटरी,देवी सिंह जी ठाकुर देवरी अध्यक्ष,सोनू ठाकुर संयोजक, शंकर ठाकुर संयोजक,गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षक बेगमगंज गोविंद सिंह ठाकुरशिक्षक रहली डेलन सिंह ठाकुर रहली,अरुण सिंह ठाकुर गैरतगंज पंचवटी होटल,रेवाराम सिंह ठाकुर दमोह ,गौरव सिंह राजपूत भोपाल नारायण सिंह ठाकुर भोपाल अशोक सिंह ठाकुर, आनंद सिंह ठाकुर,जितेंद्र सिंह ठाकुर चंदन सिंह ठाकुर राहुल सिंह ठाकुर वीरू ठाकुर उपस्थित थे।
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें