यंग स्टार क्लब मालथौन ने यंग स्टार क्लब बांदरी को फाइनल मैच में हराकर जीत दर्ज की ▪️युवाओं में देश के विकास के लिए जोश एवं जिद होनी चाहिए-अविराज सिंह

यंग स्टार क्लब मालथौन ने यंग स्टार क्लब बांदरी को फाइनल मैच में हराकर जीत दर्ज की

 
▪️युवाओं में देश के विकास के लिए जोश एवं जिद होनी चाहिए-अविराज सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025

खुरई
। भूपेंद्र भैया क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यंग स्टार क्लब मालथौन ने यंग स्टार क्लब बांदरी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भूपेन्द्र भैया ट्रॉफी के फाइनल मैच में दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं। जब आपका जनप्रतिनिधि आपका सेवक  यहां की जनता को सेवा देगा तो निश्चित रूप से मैं मानता हूॅं कि जनता का विकास होता है। आपके भूपेन्द्र भैया के अथक प्रयासों से खुरई विधानसभा में निरंतर विकास कार्य हो रहे है।
 
युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भूपेन्द्र भैया ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी का खुरई नगर में जगह जगह स्वागत किया। उन्होनें कहा कि जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी जी निरंतर 30 वर्षो से पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे है। विद्यार्थी परिषद के समय से लेकर अभी तक पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में वह काम कर रहे है। उनके नेतृत्व में जनकल्याण के अभियान को हम और आगे बढ़ायेगें।



उन्होंने फाइनल में उपस्थित यंग स्टार क्लब मालथौन और यंग स्टार क्रिकेट क्लब बांदरी  को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेती हैं और 6 हजार युवा साथी इस टूर्नामेंट में खेलते है। आज प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र अपनी विधानसभा का नाम  कोने कोने तक पहुंचा है। पिछले माह आयोजित बुंदेली क्रिकेट टीम जिसमें 60 विधानसभा छेत्रों की टीमें हिस्सा लेती है । जिसमें शामिल हुई भूपेन्द्र भैया इलेविन टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। हमारा यह प्रयास है कि निरंतर अपनी विधानसभा के युवा आगे बढ़े उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिले , यही आपके भूपेन्द्र भैया की सोच है।

खुरई के किला प्रांगण में आयोजित भूपेन्द्र भैया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब बांदरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में 12 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन बनाये। यंग स्टार मालथौन ने 4 विकेट खोकर फाइनल मैच में जीत दर्ज की। मैन  ऑफ द मैच दीपक यादव ने 3 विकेट पर 21 रन बनाये। मैन ऑफ द सीरीज समीर खान को 21 हजार रुपये नगद प्रदान किये गये। उप विजेता यंग स्टार बांदरी को 51 हजार नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता टीम को 1 लाख रुपये नगद और ट्रॉफी मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।

युवा नेता अविराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत के शब्दों में युवाओं को परिभाषित करते हुए कहा कि युवा वह होते है जिनमें दो क्वालिटी ‘‘पहली होती है जिद और दूसरी होती है जोश।‘‘ भारत के सभी युवा जिस दिन यह ठान ले कि भारत को  विश्वगुरु बनाना है उसके लिये यह जिद युवाओं में होनी चहिए। जोश से ऊर्जा बढ़ती है जोश को जनसेवा में, राष्ट्र के कल्याण में, आदर्श भारत के निर्माण में लगाना पड़ेगा तभी भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

ये रहे उपस्थित 
युवा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, नगर पालिका उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद, अजीत सिंह चील पहाड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि सोनी, बादंरी मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर,लक्ष्मण सिंह मोजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें