Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का

कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष

▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का

 

तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2025

सागर :  मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष नेता उमंग सिंघार के बुंदेलखंड दौरे के अंतर्गत सागर जिले के प्रवास पर आज मंगलवार को आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग आज भोपाल से कुरवाई, बीना, खुरई ,सुरखी नरयावली होते हुए सागर पहुंचे। सागर आगमन पर जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान सागर जिले के कांग्रेसजनो से मुलाकात की और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आव्हान किया। 

सागर में सर्वप्रथम डाँ. बाबा साहब अम्बेडकर एवं डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नें माल्यार्पण किया एवं डाँ गौर को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी नें नेता प्रतिपक्ष को तलवार भेंट की।

उमंग सिंघार नें कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो, मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा। सागर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार अत्याचारों की सरकार बनी है। इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पचौरी नें कहा कि श्री उमंग सिंघार के आगमन से कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल बना हैँ,सिंघार सर्वहारा वर्ग की आवाज़ हैँ।सागर जिले में प्रशासन निरंकुश हो गया हैँ सागर में अपराध बढ़ रहे हैँ, श्री सिंघार इसको गंभीरता से ले रहे हैँ।

 सुरखी : नेता प्रतिपक्ष का नीरज शर्मा ने स्वागत किया

ये रहे शामिल

इस अवसर पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार,पूर्व संसद ,प्रभारी शहर कांग्रेस मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे,पूर्व मंत्री हर्ष यादव,पं त्रिलोकी नाथ कटारे,सुरेंद्र सुहाने,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर,मुन्ना चौबे, अमितराम जी दुबे,नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव,पी पी नायक,चक्रेश सिंघई,प्रदीप गुप्ता पप्पू,पं राम शर्मा,, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी,ताहिर खान,ऋचा सिंह, रौशनी वसीम खान जितेंद्र रोहण, शैलेन्द्र तोमर,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, योगराज कोरी,सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे, महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, एन एस यू आई अध्यक्ष अक्षत कोठारी,रजिया खान, कमलेश तिवारी दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी,महेश अहिरवार, शाहरुख़ खान, अंजय ब्रजपुरिया,गीता कुशवाहा, रेखा सोनी,रिंकू केशरवानी,जय रैकवार,सुरेश पिंजवानी,मोंटी यादव,सागर साहू, नीलेश अहिरवार,किरणलता सोनी, गोपाल प्रजापति,जाहिद ठेकेदार,पप्पू गोस्वामी, अशोक नागवानी, चकेश रोहित,आदिल खान,अर्चना कन्नौजिया अकरम पहलवान, अंकुर यादव, शाहरुख़ खान,सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनो नें फूलमालाओ और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया।

बीना में जोरदार स्वागत  बोले :  बीना में खोखली घोषणाएं भाजपा की


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार आज कुरवाई होते हुए बीना पहुंचे। जहां पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री हर्ष यादव ,जिला अध्यक्ष डा आनंद अहिरवार सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उमंग ने कहा किबीना में भाजपा सरकार की खोखली घोषणाएं है। भाजपा सरकार ने बीना शहर में बड़ी-बड़ी घोषणाएं कीं, लेकिन दिया कुछ नहीं, क्योंकि यह सरकार सिर्फ ब्रांडिंग की सरकार है!आज बीना सहित पूरे मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है, और इससे पुलिस प्रशासन भी अछूता नहीं रहा।

उन्होंने कहा किभाजपा सरकार = जुमलों की सरकार है।  भाजपा सरकार के कानों तक बात पहुंचाने के लिए उसे नींद से जगाना पड़ता है।पूरा सत्र खत्म होने को आया, तब हमारे दबाव के बाद छात्रों को स्कूटी बांटी गई। उन्होंने कहा कि बीना में स्थायी रोजगार का अभाव है , सरकार की विफलता का सबूत है। बीजेपी में शामिल विधायक निर्मला सप्रे का फैसला कोर्ट से होगा।

पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी की अगवाई हुआ आत्मीय स्वागत


नरयावली विधानसभा मुख्यालय पहुंचने पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में नरयावली में कांग्रेसजनों ने श्री सिंगार का फूल मालाओं व शॉल श्रीफल और साफा बांधकर आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर जनपद सदस्य शिवपाल यादव,शरद राजा सेन,अशरफ खान, मंगल पटैल,धर्मेन्द्र यादव,खेमराज पटैरिया, राजू पांडेय, बड़े भाई यादव,राघवेंद्र सिंह,सिकन्दर तिवारी,आनन्द सोनी, राहुल कुशवाहा,जगभान सिंह ठाकुर,लछछू दाऊ,पीतम अहिरवार,अजय कुमार,दिलीप रजक,रूप सिंह,राजेश श्रीवास,गंगाराम केमया,ब्रजेश कुमार,नरेन्द्र साहू,अब्बास खान,धर्मेन्द्र कुमार,शुभम साहू,छतर सिंह, देवेंद्र सिंह, देवी लाल,अरविंद अहिरवार,धांधू यादव,शिव चरण राय आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com