सीएम डा यादव से मिले पशु सेवा समिति की टीम : तीन साल से बिस्तर पर पड़े पंकज के इलाज कराने मांगी मदद
▪️दीवाल तोड़कर ले जाना होगा घर से हॉस्पिटल पंकज को
तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी, 2025
सागर : सागर शहर संत रविदास वार्ड निवासी 23 साल क्या पंकज अहिरवार पिछले कई सालों से गंभीर बीमारी से ग्रसित है। वह तीन साल से बिस्तर पर ही पड़ा है। उसका शरीर बदबू देने लगा है। इसके इलाज और अस्पताल ले जाने के लिए पशु सेवा समिति की टीम सामने आई है । टीम के परांग शुक्ला और वासु चौबे सहित अन्य सदस्यों ने आज सीएम डा मोहन यादव से भेंट की और एक पत्र दिया। इस नेक कार्य में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी सीएम से मौके पर ही चर्चा की। सीएम डा यादव ने इसको मदद करने के लिए आश्वस्त किया।
आर्थिक स्थिति कमजोर है परिवार की
पशु सेवा समिति के मुताबिक संत रविदास वार्ड में गरीब परिवार में पंकज अहिरवार उम्र 23 साल पिछले 3 साल से गंभीर बीमारी की अवस्था में विस्तर पर एक ही स्थिति में पड़ा हुआ है। वर्तमान में वेडसोल होने के कारण लड़का हिल-डुल नहीं सकता है एवं बदबू भी फैल रही है।लड़के की गंभीर बीमारी को देखते हुए एवं परिवार की आर्थिक स्थिति सक्षम न होने से पशु सेवा समिति के सदस्य एवं अन्य सामाजिक सेवा से जुड़े लोग इस पीड़ित लड़के का इलाज भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में कराना चाहते है ।
दीवाल तोड़ना पड़ेगी मरीज को निकालने
समिति ने सीएम से मांग की है कि पीड़ित परिवार के मकान के कमरे का दरवाजा छोटा है दरवाजे से शायद पीडित न निकल सके तो दीवार तोड़ना पड़ेगी। मकान की दीवार को पुनः बनाने एवं इलाज हेतु शासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने का कष्ट करें।
समिति ने सक्षम विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर पीड़ित के माता पिता एवं पडोसियों से पंच नामा बनबाकर व पीड़ित को तात्कालिक सहायता के तौर पर इलाज करने तथा सरकारी वाहन से भाग्योदय तीर्थ अस्पताल तक पहुँचाने में मदद की गुहार लगाई है ताकि भाग्योदय अस्पताल में पीडित का इलाज पशु सेवा समिति एवं अन्य सामाजिक से जुड़े लोग इलाज करा सके। सीएम ने इस संबंध में मदद करने का भरोसा दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें