गौर पीठ की समृद्धि को शिखर तक ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता आवश्यक : कुलपति

गौर पीठ की समृद्धि को शिखर तक ले जाने के लिए व्यापक स्तर पर सहभागिता आवश्यक :  कुलपति

तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी ,2025

सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में स्थापित गौर पीठ के दानदाताओं एवं गौर पीठ समन्वय समिति की एक संयुक्त बैठक कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में गौर समिति कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में गौर पीठ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने, गौर पीठ के हेतु दान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने और गौर पीठ के लिए प्राप्त राशि के सदुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

इस अवसर पर सागर लोकसभा के पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि डॉ. गौर ने अपने स्वयं के प्रयास और राशि से इस विश्वाविद्यालय की स्थापना की. उनके नाम पर स्थापित पीठ के संचालन हेतु सागर शहर के प्रबुद्ध नागरिक, व्यवसायी, जन प्रतिनिधि सभी इसमें सहयोग करें ताकि डॉ. गौर को स्मृति में रखते हुए उनके संकल्पों एवं उनके सामाजिक और साहित्यिक योगदानों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सक्षम नागरिक जो डॉ. गौर को भारत रत्न जैसे सम्मान दिलाने की आकांक्षा रखते हैं उन सबको मिलकर एक साथ आगे आना चाहिए और गौर पीठ के उत्तरोत्तर उन्नयन में सहयोग करना चाहिए. 


सरस्वती वाचनालय के संरक्षक डॉ. शुकदेव तिवारी ने डॉ. गौर के भाषण का अंश का पाठ करते हुए गौर पीठ को समृद्ध बनाने की अपील की और कई बहुमूल्य सुझाव दिए. उन्होंने साहित्य सरस्वती पत्रिका के पुराने अंकों के संकलन कुलपति को भेंट किया. समाजसेवी डॉ. वंदना गुप्ता ने गौर-गौरव पत्रिका प्रकाशित कर डॉ. गौर के योगदानों का प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया. 

यह भी पढ़ेडॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम ▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी

इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर के संकल्पों को पूरा करने और उनको भारत रत्न सम्मान दिलाने की दिशा में विश्वविद्यालय अपनी भूमिका निभा रहा है. गौर पीठ को और अधिक समृद्ध करने के लिए जन-जन के बीच आवाह्न के लिए कई समितियों का गठन किया जाएगा ताकि लोग प्रेरित होकर गौर पीठ से जुड़कर अधिक से अधिक सहयोग करें. उन्होंने भी अपील की कि गौर पीठ हेतु दान के लिए विश्वविद्यालय का मंच सदैव खुला है. डॉ. गौर के प्रति आस्था रखने वाले सभी नागरिकों का स्वागत है. उन्होंने बताया कि डॉ. गौर की स्मृति को सृजनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए विश्वविद्यालय में गौर संग्रहालय का निर्माण किया गया है. यह एक ऐसा संग्रहालय है जहाँ डॉ. गौर के साहित्य, उनके लेखन, उनकी पुस्तकों, उनके योगदान सहित सभी सामग्रियों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. उन पर बनी फिल्म को भी गौर संग्रहालय में देखा जा सकता है. पीठ के माध्यम से विविध कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी चल रही है. इसी के साथ उन्होंने संग्रहालय के शौर्य प्रभाग, आदिवासी संस्कृति और कला प्रभाग, बुंदेलखंड के महापुरुषों पर केन्द्रित प्रभागों के बारे में भी जानकारी दी.  

प्रो. पाटिल ने दी एक लाख की राशि

विवि के फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर यू के पाटिल ने एक लाख रूपये की राशि गौर पीठ को प्रदान की. यह राशि उन्होंने चेक के माध्यम से कुलपति प्रो.  नीलिमा गुप्ता को सौंपी.

गौर पीठ की राशि से मेधावी छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति, डॉ. गौर के योगदान पर केंद्रित कार्यक्रमों का होगा आयोजन   

बैठक में उपस्थित सभी दानदाताओं ने कुलपति महोदया के इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की कि गौर पीठ में संचित राशि से होने वाली आय से विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को एक मुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी ताकि वे शेष वर्षों में अपने अध्ययन को बिना किसी आर्थिक बाधा के जारी रख सकें. यह छात्रवृत्ति सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग छात्राओं को प्रदान किया जाएगा. इनके चयन में कई अन्य मानकों को भी शामिल किया जाएगा. इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह छात्रवृत्ति प्रारम्भ की जा सके. 

ये हुए शामिल 

बैठक में शहर के समाज सेवी मुकुल पुरोहित, प्रो. आर.के. नामदेव, प्रो. पी.के. कठल, प्रो. जे.के. जैन , मुनीन्द्र कुमार प्रजापति, डॉ. अक्षय जैन, प्रो. यू. के. पाटिल ने गौर पीठ की समृद्धि और विधिवत संचालन के लिए कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए. बैठक में स्वागत वक्तव्य गौर पीठ के समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने दिया और आभार प्रो. यू. के. पाटिल ने दिया.


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें