डॉ गौर विवि : स्पेनिश भाषा में शुरू होगा आरंभिक पाठ्यक्रम
▪️स्पेन के जेन विश्वविद्यालय से हुई चर्चा, अप्रैल से पाठ्यक्रम आरंभ करने की तैयारी
तीनबत्ती न्यूज : 27 फरवरी ,2025
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में शीघ्र ही स्पेनिश भाषा (Spanish Language ) की पढ़ाई प्रारम्भ होगी. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में स्पेन स्थित जेन विश्वविद्यालय से हुई ऑनलाइन बैठक में स्पेनिश भाषा के ऑनलाइन प्रारंभिक पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर सार्थक चर्चा हुई. इसमें दो तरह के पाठ्यक्रम होंगे जिन्हें विद्यार्थी अपनी आवश्यकता और सुविधानुसार चुन सकते हैं. शुरुआती तौर पर 30 घंटे और 60 घंटे शिक्षण अवधि वाले पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर सहमती बनी है जिसे विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ और अंग्रेजी एवं अन्य यूरोपियन भाषा विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाएगा. पाठ्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही प्रवेश ले सकेंगे. 30 घंटे शिक्षण अवधि वाले पाठ्यक्रम की फीस लगभग 20000 रुपये एवं 60 घंटे अवधि के पाठ्यक्रम का शुल्क लगभग 40000 रुपये होगा. शीघ्र ही पाठ्यक्रम चयन को लेकर एक अभिरुचि फॉर्म विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा जिसके आधार पर पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. सभी विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में दोनों विश्वविद्यालयों का परिचय भी साझा किया गया.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण की दिशा में विश्वविद्यालय आगे बढ़े इसके लिए दुनिया की अनेक भाषाओं को सीखना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ कई देशों के विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक साझेदारी पहले से है. कई अन्य देशों की संस्थाओं के साथ अकादमिक एवं शोध साझेदारी के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि विदेशी विद्यार्थियों को भी हम अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के प्रति आकर्षित कर सकें.
बैठक में इंटरनेशनल सेल के प्रभारी डॉ. वी. रेड्डी, प्रो. बी. आई. गुरु, प्रो. यू. के. पाटिल, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. श्वेता यादव, प्रो. वंदना सोनी, मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें