Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी ,2025
सागर
:  कजली वन मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की स्मृति में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के बीच आज फरवरी माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ।फुटबॉल टूर्नामेंट पिछले 25 वर्षों से आयोजित कराने वाले सुनील तोमर के करकमलों से संपन्न हुआ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सेवादल के प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा,जिला सेवादल प्रभारी शिव कुमार नीखरा रहे। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक सुनील तोमर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है सेवादल ने देशप्रेम की भावना से भरे ऐसे कार्यक्रम के लिये मुझे चुना।
प्रदेश सेवादल प्रभारी मिश्रा ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की अनुशासनात्मक इकाई है,जो महाकुंभ में भी अपना पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर जनसेवा का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रवक्ता संदीप सबलोक और अवधेश तोमर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेश महामंत्री विजय साहू की अस्वस्थता के चलते उनकी कुशल-क्षेम जानने प्रभारी गण उनके निवास पर गये। पश्चात् प्रदेश सेवादल प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने राजीव गांधी भवन,जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सेवादल की बैठक ली जिसमें संगठनात्मक सुधार और विस्तार पर चर्चा हुई।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में पप्पू गुप्ता,शैलेन्द्र तोमर दीनदयाल तिवारी, हरिश्चंद्र सोनवार,मनोज पंवार , मुस्तान खान,नितिन पचौरी,अरविंद ठाकुर,कल्लू पटेल,आनंद हेला,प्रीतम यादव, मीना पटेल,अंकित यादव,अंकुर यादव,अजय राजपूत,संतोष जाटव,वीरेंद्र महावते,यूनुस मास्टर,सन्ना भाईजान,दिनेश महावते,पवन पटेल,लल्ला यादव,अन्नू घोषी, ललित वाजपेयी, अर्पित अहिरवार,शुभम् जाटव, आकाश जाटव आदि सम्मिलित हुये।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com