Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ रैली निकाली : अश्लीलता का पुतला फूका

शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ रैली निकाली :  अश्लीलता का पुतला फूका


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर :  शिवसेना संगठन ने वेलेनटाईन- डे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जो कृष्णानगर वार्ड मकरोनिया से प्रारंभ होकर मकरोनिया, सिविल लाईन, विश्वविद्यालय, गोपालगंज, होते हुई अमर शहीद कालीचरण चौराहा पहुंची । हां पुलवामा में शहीद हुए 44 अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए  । इसके बाद वेलेनटाइन डे रूपी अश्लीलता का पुतला दहन किया गया। साथ ही शिवसैनिक सुबह से ही रेस्टोरेन्ट, पार्क, कैफे व प्रेमी युगल स्पाटो पर चौकसी करते देखे गए जहां कुछ प्रेमी युगलों के आधार कार्ड चेक करते हुए समझाइश देकर छोडा।


शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए कहा कि भारत में हमेशा राधा कृष्ण, हीर रांझा, एवं लेला मजनू का प्रेम जग हाजिर रहा है लेकिन वेलेनटाइन डे की आढ में पनप रही विकृत मानसिकता से युवा दिशाहीन हो रहे है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि शिवसेना के सख्त विरोध के कारण एवं पार्कों, प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के चलते अश्लील हरकत करने वाले मनचलों की दाल नहीं गल पाई। शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि प्रतिवर्ष हिन्दू संगठन तो वेलेनटाईन डे रूपी पाश्चात संस्कृति का विरोध करते है लेकिन सरकार को भी ऐसे अश्लील फूहडतावादी वेलेनटाइन डे जैसे पर्व पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

 विरोध करने वाले शिवसैनिकों में हेमराज आलू, देववृत शुक्ला, शिवशंकर दुबे, पंकज दुबे, सचिन जैन, नंदकिशोर नामदेव, बसंत भदौरिया, आशुतोष तिवारी, चुनमुन बडकुल, ज्ञानी विश्वकर्मा, अमर यादव आदि जैन, महेश साहू, अजय बुंदेला, संदीप अहिरवार, सुमन यादव, शुभम बाजपेयी, रविराज, अनुज तिवारी, मयंक रजक, राहुल विटठल, आदि तिवारी, सतीश अवस्थी, शरद दुबे, योेगेन्द्र श्रीवास्तव, शिवम संसिया, उदय राज, राजेश साहू, जय रजक, राज रजक, गौरव उपाध्याय, जित्तू जैन, रवि वमनिया, सहित सैकडों की संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com