Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति

डा गौर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक : हैड-फौरम के गठन पर बनी सहमति


तीनबत्ती न्यूज : 17 फरवरी ,2025

सागर : डॉ हरिसिंह गौर  केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों के विभागाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष कक्ष में आहूत की गई। बैठक के संयोजक एवं इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. अशोक अहिरवार ने बैठक को लेकर बताया कि, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अंतर-विभागीय शैक्षणिक परिवेश में परस्पर निर्भरता, विभागों के मध्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों में सहयोग तथा विषय विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, विभागीय प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच सीधा और बेहतर संवाद आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

16 विभाग अध्यक्ष  पहुंचे 

बैठक में 16 विभागाध्यक्षों ने प्रत्यक्ष उपस्थिति में चर्चा की तथा 8 विभागों के अध्यक्षों ने अन्यत्र अकादमिक व्यस्ताओं के कारण अप्रत्यक्ष रूप से संदेश देकर बैठक के उक्त एजेंडे पर अपनी एकजुटता तथा सहमति व्यक्त की। साथ ही बैठक में निर्णय लिये गये कि आगामी बैठकों में इन समस्त विचार बिन्दुओं से प्राप्त निष्कर्षों के क्रियान्वयन हेतु रूपरेखा तैयार की जायेगी तथा सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों ने एकमत से आपसी संवाद, समन्वय एवं कार्यकमों के व्यवस्थित एवं योजनापूर्ण संचालन हेतु हेड-फौरम नामक संगठन को अस्तित्व में लाया जाये। 

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी. आई. गुरू ने आग्रह किया कि आगामी नवगठित हेड-फौरम की बैठक अंग्रेजी विभाग में की जाये जिस पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपनी सहमति व्यक्त की। इसी आगामी बैठक में हेड-फौरम के संचालन हेतु पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी के गठन पर विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।  

ये हुए शामिल

बैठक में प्रो. आशीष वर्मा (भौतिकी विभाग), प्रो. नागेश दुबे (प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग), प्रो. डी. एस. राजपूत (समाजशास्त्र विभाग), प्रो. चंदा बेन (भाषाविज्ञान विभाग), प्रो. ए. पी. त्रिपाठी (हिन्दी विभाग), प्रो. राजेन्द्र यादव (उर्दू विभाग), प्रो. विजय वर्मा (रसायनशास्त्र विभाग), प्रो. देवाशीष बोस (अपराधशास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान विभाग), प्रो. ए. के. सिंह (भू-गर्भशास्त्र विभाग), डॉ. केशव टेकाम (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. बलबंत सिंह भदौरिया (प्रदर्शन कला विभाग), प्रो. बी. आई. गुरू (अंग्रेजी विभाग), डॉ. विवेक बी. साठे (शारीरिक शिक्षण विभाग), डॉ. अनिल तिवारी (दर्शनशास्त्र विभाग) उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता


इन्होंने दी सहमति

प्रो. यशवंत ठाकुर (व्यवसाय प्रबंधन विभाग), प्रो. नवीन कांगो (माइकोबायालाजी विभाग) प्रो.आर.के. गंगेले (गणित विभाग), प्रो. श्वेता यादव (प्राणी विज्ञान विभाग), प्रो. वर्षा शर्मा (बायोटक्नालाजी विभाग), प्रो. डी.के. नेमा (वाणिज्य विभाग), प्रो. उतसव आनंद (मनोविज्ञान विभाग), प्रो. अनुपम शर्मा (राजनीति शास्त्र - विभाग) ने संदेश के माध्यम से उक्त बैठक में लिये गये निर्णयों से सहमति प्रदान कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा बैठक में अपनी भौतिक उपस्थिति को सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com