Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक मनाई जाएगी संत रविदास जयंती

सागर जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक मनाई जाएगी संत रविदास जयंती


तीनबत्ती न्यूज : 16 फरवरी, 2025

सागर : संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की 648 वी जयंती अहिरवार महापंचायत जिला सागर के नेतृत्व में एक माह तक सागर जिले के हर नगर पालिका ग्राम पंचायत में मनाई जाएगी। आज अहिरवार महापंचायत के नेतृत्व में गुरु रविदास जी की जयंती मकरोनिया नगर पालिका एवं ग्राम बमोरी बीका में बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें शोभायात्रा संत रविदास मंदिर बमोरी बीका से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करके पुनः रविदास मंदिर पर समापन हुआ जिसमें भंडारे के साथ सम्माननीय वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया ।


कार्यक्रम में अहिरवार महापंचायत के जिला अध्यक्ष अनिल अहिरवार युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी नगर अध्यक्ष मुकेश रोहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी जिला प्रवक्ता रामू ठेकेदार  जिला उपाध्यक्ष ठेकेदार रघुवीर राज संदीप रविदास सचिन पहलवान कमलेश अहिरवार पूरन चौधरी राजकुमार आर्मी , लोकमान माते, पूरान अहिरवार, सुरेश  मसाब,मुकेश अहिरवार, रोशन अहिरवार, पवन लारिया,कैलाश अहिरवार,संदीप अहिरवार, धन सिंह वकील, साहब,लक्ष्मण अहिरवार, नरेंद्र दाऊ, गोकल सेठ,बड़ी संख्या में  गुरु प्रेमी बंधु उपस्थित हुए।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com