Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन पर अहिरवार महापंचायत ने जताया आभार

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन पर अहिरवार महापंचायत ने जताया आभार


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर : संत शिरोमणि सद्‌गुरू रविदास जी महाराज की 648 वी जयंती अहिरवार महापंचायत जिला सागर के नेतृत्व में सागर शहर में मनाई गयी । जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था। अहिरवार महापंचायत के प्रवक्ता रामू ठेकेदार ने जानकारी देते हुऐ बताया कि दिनांक 11 फरवरी को विशाल वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गयी एवं 12 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह अम्बेडकर चौराहा भगवानगंज से प्रारम्भ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुऐ पुनः भगवानगंज में मंचीय कार्यक्रम एवं भंडारे के साथ समापन हुआ। जहां कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों चौतरागण, समस्त माते मुखियों जनप्रतिनिधियों, अखाडों, झाकियों, का सम्मान किया गया।

शोभा यात्रा में शहर के सभी वार्डों से संत गुरू रविदास जी के जीवन चरित्र को दर्शाती हुई झाकियां सिम्मलित हुई जिनमें हजारों की संख्या में महिला पुरूष, युवा वर्ग, बच्चें एवं समस्त गुरू प्रेमी बंधु शामिल हुये। कार्यक्रम दिव्य एवं भव्य रूप में मनाया गया एंव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ अहिरवार महापंचायत समस्त अहिरवार समाज, पुलिस प्रशासन, इलेक्ट्रानिक एंव प्रिन्टमीडिया, शोभा यात्रा का स्वागत करने वाले समस्त राजनैतिक दलो एवं सभी समाजिक संगठनों का अहिरवार महापंचायत धन्यवाद एवं अभार व्यक्त करती हैं। एंव सफल आयोजन की समस्त गुरू प्रेमीबधुओं को शुभकामनायें एवं बधाई।

अभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से अहिरवार महापंचायत के अध्यक्ष अनिल अहिरवार युवा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, सचिव काशीराम अहिरवार कोषाध्यक्ष दीपचंद ठेकेदार, धर्मेन्द्र चौधरी, इन्दरलाल माते, मुकेश रोहित, अर्पित ठेकेदार, डॉ. कमलेश अहिरवार, इंजी जगन्नाथ रोहित, मुन्नालाल ठेकेदार, धनसिंह एडव्होकेट, महेश अहिरवार, सचिन पहलवान, कमलेश अहिरवार, इत्यादि रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com