Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

ASP के स्टेनो को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 28 फरवरी,2025

दमोह : लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह के एडिशनल एसपी के स्टेनो को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एएसपी संदीप मिश्रा के स्टेनो एएसआई त्रिलोक सिंह को  आज शुक्रवार की शाम होम गार्ड ग्राउंड से 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेनो मुरम खदान को लेकर शिकायतकर्ता से अवैध वसूली कर रहा था।

मामला मुरम खदान से जुड़ा हुआ

ग्राम भोरासा निवासी खदान संचालक सुमित सोनी ने नियम अनुसार अनुमति लेकर खदान शुरूआत की थी। इसके बावजूद स्टेनो asi त्रिलोक अहिरवार लगातार सुमित को फोन कर पैसे मांग रहा था। स्टेनो ने साफ कहा कि खदान वैध हो या अवैध, पुलिस को पैसा देना ही पड़ेगा।शिकायतकर्ता मयंक सोनी ने अपने दोस्त की निजी जमीन पर मुरम खनन के लिए खनिज विभाग से वैध अनुमति ली थी। आरोपी एएसआई ने उससे 40 हजार की रिश्वत मांगी। बाद में राशि 30 हजार तय हुई।

यह भी पढ़े SAGAR : EOW सागर ने SDM कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

शिकायतकर्ता ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त की टीम की निगरानी में 24 फरवरी को पहले 5 हजार रुपए दिए गए। बाकी 25 हजार रुपए की राशि 27 फरवरी को देने का तय हुआ। कल (गुरुवार) को आरोपी ने फोन बंद कर लिया। आज उसने खुद फोन मिलाया।लोकायुक्त टीम ने केमिकल लगे नोटों के साथ जाल बिछाया। होमगार्ड ग्राउंड में जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी डीएम द्विवेदी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।


सागर लोकायुक्त DSP बी एम द्विवेदी ने बताया कि दमोह निवासी सुमित सोनी ने शिकायत की थी कि त्रिलोक अहिरवार एडिशनल एसपी के स्टेनो ने मुरुम के बिजनेस में उसे सहयोग देने और पुलिस मैनेजमेंट के नाम पर 40 हजार रुपए महीने की डिमांड की थी। 30 हजार रुपए महीने लेने में सौदा तय हुआ था। उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय पांच हजार रुपए स्टेनो के द्वारा पहले ही ले लिए गए थे। आज शुक्रवार को 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों स्टेनो को गिरफ्तार किया गया है। घूसखोर स्टेनो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com