राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट : ट्राई ब्रेकर में सागर फ्लावर 6 - 5 से फाइनल में जीता
तीनबत्ती न्यूज : 25 फरवरी ,2025
सागर : कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में 25 वा भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सागर फ्लावर विरुद्ध न्यू स्टार क्लब के बीच में हुआ । जिसे सागर फ्लावर ने जीता।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पचौरी कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक देवरी विशेष अतिथि डॉ अन्नी दुबे ,अवधेश तोमर राहुल चौबे , सिंटू कटारे , गुरमीत सिंह ईल्ले ,रवि तोमर ,नीलेश अहिरवार ,शाहरुख खान लल्लू यादव थे। शुरुआत में अतिथियों वा टूर्नामेंट के पदाधिकारी नें भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्या अर्पण किया ।
उसके बाद मुख्य अतिथि राजकुमार पचौरी कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील जैन नें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया महेश जाटव जिला अध्यक्ष ग्रामीण सेवालाल अध्यक्ष टूर्नामेंट में स्वागत भाषण में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सहयोगियों कैंट प्रशासन जिला प्रशासन समस्त पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए कहा भविष्य में भी हम ऐसे सहयोग की आशा करते हैं ।
ट्राई बेकर में निकला नतीजा
पहले हाफ में सागर फ्लावर नें छोटे-छोटे पास से खेलते हुए न्यू स्टार क्लब पर हमला किया। सागर फ्लावर के सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी को गोल करने का मौका मिला लेकिन न्यू स्टार के गोलकीपर गोटा लगाकर शानदार बचाव किया ।उसके बाद न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी नें वहीं छोड़ से आक्रमण किया लेकिन सागर फ्लावर की रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे खेल के 15 मिनट में सागर फ्लावर के सचिन ने पहला गोल किया उसके बाद में न्यू स्टार के सलमान ने गोल करके मैच बराबर कर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रहें दूसरे हाफ में सागर फ्लावर ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को 3 - 1 से बढ़त दिला दी ऐसा लग रहा था कि मैच एक तरफ हो गया है लेकिन न्यू स्टार क्लब ने गजब का पलटवार करते हुए लगातार 2 गोल किए मैच तीन-तीन से बराबर हो गया। ट्राई ब्रेकर में सागर फ्लावर 6 - 5 से फाइनल मैच जीता।
मुख्य अतिथि पचौरी ने कहा हारने वाली टीम को निरास नहीं होना चाहिए आज से तैयारी करें कि अगला मैच हम जीतेंगे हार से सबक लेना चाहिए अगले टूर्नामेंट में अच्छा खेल का प्रदर्शन करें। सुनील जैन ने कहा कि विगत 24 सालों से राजीव गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता रहा इसके लिए टूर्नामेंट कमेटी बधाई के पात्र है । 25 वा भारत रत्न स्वर्ग की श्री राजीव गांधी टूर्नामेंट जिला कांग्रेस सेवादल नें किया । उनके सभी कार्यकर्ताओ को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हैं । फुटबॉल का खेल शारीरिक मानसिक विकास करता है ऐसे आयोजनों से प्रतिभा भान खिलाड़ी को आगे जाने का मौका मिलता है
मख्य अतिथि राजकुमार पचौरी एवं सुनील जैन कार्यक्रम के अध्यक्ष नें विजेता टीम को दस हजार नगद राशि एवं ट्रॉफी दी ,उपविजेता टीम को ₹5000 नगद राशि दी एवं ट्रॉफी दी निर्णायक एवं कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कार दिए गए ।मुख्य निर्णायक दविंदर भाटिया सहायक निर्णायक शेख कयूम हेमंत गंगा पारी थे ।कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र तोमर सचिव एवं मोहम्मद गुफरान ने किया एवं आभार व्यक्त मीडिया प्रभारी आनंद हैला ने किया।
मैच में शैलेंद्र तोमर सचिव आनंद हैला मीडिया प्रभारी दिनेश महावते ,सुरेंद्र कछवाहा, सन्ना भाईजान ,वीरेंद्र महावते मोहम्मद गुफरान ,मोहम्मद , ईम्मू सहित भारी संख्या में खेल प्रेमि बंधु उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें