Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विदिशा एवं सागर के 50 गाँवों को स्मार्ट विलेज बनाने की पहल की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने

विदिशा एवं सागर के 50 गाँवों को स्मार्ट विलेज बनाने की पहल की  सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी, 2025

सागर :   ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मध्य प्रदेश के विदिशा एवं सागर जिलों के 25-25 गाँवों को “स्मार्ट विलेज” के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की माँग की गई है। इस प्रस्ताव को क्षेत्र की सांसद डॉ. लता वानखेड़े द्वारा आगे बढ़ाया गया है, जिनके प्रयासों को व्यापक सराहना मिल रही है।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन जी को माँग पत्र सौंपकर आग्रह किया है कि इन गाँवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विशेष पैकेज स्वीकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि विदिशा और सागर के कई गाँव आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, डिजिटल कनेक्टिविटी और आधुनिक कृषि तकनीकों जैसी बुनियादी सुविधाओं में काफ़ी पीछे हैं। यदि इन गाँवों को स्मार्ट विलेज योजना के तहत विकसित किया जाता है, तो यह न केवल ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी गति देगा।

स्मार्ट विलेज योजना के तहत प्रस्तावित सुविधाएँ:

•    सड़क और परिवहन: सभी गाँवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।

•    डिजिटल कनेक्टिविटी: हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ऑनलाइन शिक्षा और ई-गवर्नेंस को बल मिलेगा।

•    स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता: हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।

•    स्वास्थ्य सेवाएँ: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा और टेलीमेडिसिन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

•    कृषि एवं ग्रामीण उद्योग: किसानों को नई तकनीकों से जोड़ा जाएगा, भंडारण सुविधाओं में सुधार किया जाएगा और ग्रामीण उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

•    शिक्षा और कौशल विकास: युवाओं को डिजिटल शिक्षा और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

•    सौर ऊर्जा और पर्यावरण: प्रत्येक गाँव को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

•    सुरक्षा और प्रशासनिक सुधार: गाँवों में सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट्स और डिजिटल प्रशासन की व्यवस्था की जाएगी।

सांसद डॉ. लता वानखेड़े के प्रयासों की सराहना - सांसद डॉ. लता वानखेड़े के इस महत्वपूर्ण प्रयास को क्षेत्र के लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक सराहना मिल रही है। उनका कहना है कि इस पहल के माध्यम से विदिशा और सागर के ग्रामीण क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को छुएंगे और यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बनेगी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को लेकर सकारात्मका दिखाई और आश्वस्त किया की इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाये जाएँगे। यह पहल मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी ।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com