Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने कर्रापुर में किए दर्शन : सागर में मंदिर निर्माण के लिए दिए 50 हजार रुपए

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार ने कर्रापुर में किए दर्शन : सागर में मंदिर निर्माण के लिए दिए 50 हजार रुपए


तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज  पार्षद रिचा सिंह के निज निवास पर पहुंचे और  सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पार्षद रिचा सिंह ने नगर पालिक निगम सागर में हो रहें भ्रष्टाचार को उजागर करने की बात रखी । इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने निगम में हो रहें कार्यो के प्रति समस्त संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि संधारित करके उपलब्ध कराने की बात की और विधान सभा में नगर पालिक निगम सागर में हो रहें भ्रष्टाचार को उजागर करने का आश्वासन दिया एवं आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही। उन्होंने  मनोरमा कॉलोनी में स्थित रविदास मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर के निर्माण के लिए 50000 रूपये देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेसौरभ शर्मा छोटी मछली : 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे परिवहन घोटाले पर मीडिया के सामने : उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर जिले में मंत्रियों की दादागिरी : भ्रष्टाचार और अत्याचार से जुड़े मामले विधानसभा में उठाएंगे मामले

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल " क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

इस मौके पर जिला प्रभारी मुकेश कपूर एवं सह प्रभारी सुनील बोरसे पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री आनंद अहिरवार शहर अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी पार्षद रोशनी वसीम खान सेवादल अध्यक्ष श्री महेश जाटव वरिष्ठ नेता  मुन्ना चौबे शरद पुरोहित युवा कांग्रेश अध्यक्ष राहुल चौबे नेता प्रतिपक्ष श्री बब्बू यादव शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर महेश अहिरवार भगवानदास अहिरवार प्रवीण प्रह्लाद हरीश विक्रम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े : कांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का


संत रविदास जयंती पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पहुंचे कर्रापुर धाम

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सागर जिले की नरयावली विधानसभा अन्तर्गत श्री गुरु रविदास आश्रम धाम कर्रापुर पहुंचे जहां नेता प्रतिपक्ष श्री सिंगार ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की पूजा अर्चना की तथा 108 संत श्री पंचम दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने संत रविदास जी महाराज के वचनों ऐसा चाहू राज में,मिले सबई को अन्न, छोटे बड़े सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न,रविदास जी महाराज के इन वचनों को आत्मसात करने का आव्हान कर समाज की एकता और अखण्डता बनाये रखने की बात कही। 

इस दौरान उमंग सिंगर के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री हर्ष यादव,जिला प्रभारी घन श्याम सिंह,बाबा संतोष दास जी,पुष्पेंद्र सिंह, अशरफ खान,मोहन अहिरवार, सरफराज पठान,बृजेंद्र अहिरवार,निकलंक जैन,कदम सिंह,दीपक दुबे हेमंत लारिया, अनूप जैन, इदरीश खान बाबू,सुभाष अहिरवार, देवेन्द्र चौधरी,मोती लाल पटेल,हर प्रसाद पटेल, जीवन लाल आदि मौजूद थे

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com