Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ ? पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें : निगमायुक्त ▪️कचरा फेकने वाले पर 5-5 हजार का हुआ जुर्माना

कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ ? पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें : निगमायुक्त

▪️कचरा फेकने वाले पर 5-5 हजार का हुआ जुर्माना 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयरियों के तहत गुलाब बाबा मंदिर मार्ग,  गोला कुआँ तिराहा, काकागंज, पंतनगर मार्ग, संजय ड्राइव मार्ग आदि का निरीक्षण किया व स्वच्छता हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने गोला कुआँ के पास मोंगा में खाद्य पदार्थ से भरे पेकिटों सहित एकत्र कचरे को देख कर उक्त स्थल के सामने दुकान संचालक से जानकारी ली तो उक्त दुकान संचालक ने मोंगा में कचरा फेकना स्वीकार किया।

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

इनका हुआ जुर्माना

 निगमायुक्त श्री खत्री ने उक्त दुकान मेसर्स पारसनाथ ट्रेडर्स के संचालक मनोज जैन पर 5 हजार रूपये का चालान कराया। तत्काल जुर्माने की राशि जमा कराने के साथ ही मोंगा में फेका गया कचरा हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कटरा में राजिस्थान स्वीट्स संचालक द्वारा प्रतिष्ठान के आस-पास गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना किया गया। निगमायुक्त ने कहा की कचरा खुद बताएगा की मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, सफाईमित्र और निगमकर्मी रोड साइड या नालों में पड़े कचरे से कचरा फैलाने वालों की पहचान करें और उक्त दुकान, प्रतिष्ठान पर चालानी कार्यवाही करें। 

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस आदि निरस्त करने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान रोड किनारे पड़े गिट्टी, रेत आदि के ढेर को देखकर निगमायुक्त ने तत्काल हटवाने के निर्देश दिए और कहा की शहर में कहीं भी इस प्रकार निर्माण व ध्वंस सामग्री आदि डली पायी जाने पर निगमकर्मी जब्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सागर को अग्रणी बनाने का हर सम्भव प्रयास आवश्यक है। 


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com