जिला चिकित्सालय जिले की धड़कन , इसे बचाना सबकी जिम्मेदारी : रघु ठाकुर
▪️जिला चिकित्सालय में पूर्व विधायक सुनील जैन ने 250 चादर प्रदान किए: जिंप अध्यक्ष हीरासिंह ने की 250 कम्बल दान देने की घोषणा
तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी , 2025
सागर : संत रविदास जयंती के अवसर पर श्रीमती निधि सुनील जैन पूर्व विधायक ने अपनी बेटी के विवाह अवसर पर जिला चिकित्सालय को 250 चादर प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने 250 कम्बल दान देने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत में संत रविदास के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके बाद आयोजकों ने अतिथियों का माला शाल श्रीफल के द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यकम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि संत रविदास ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया है। भक्तिकाल का वह ऐसा दौर था जब समाज मे कट्टरता और गैर बराबरी चरम पर थी। लोग जात पात में बटे थे और छुआछूत की भावना जनमानस में चरम पर थी ।तब इसे मिटाने का काम संत रविदास जी ने किया था।
सागर : संत रविदास जयंती के अवसर पर श्रीमती निधि सुनील जैन पूर्व विधायक ने अपनी बेटी के विवाह अवसर पर जिला चिकित्सालय को 250 चादर प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने 250 कम्बल दान देने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत में संत रविदास के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके बाद आयोजकों ने अतिथियों का माला शाल श्रीफल के द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यकम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि संत रविदास ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया है। भक्तिकाल का वह ऐसा दौर था जब समाज मे कट्टरता और गैर बराबरी चरम पर थी। लोग जात पात में बटे थे और छुआछूत की भावना जनमानस में चरम पर थी ।तब इसे मिटाने का काम संत रविदास जी ने किया था।
___________________
होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल " क्राउन वेव "
शुभारंभ : 14 फरवरी,2025
शाम : 05 बजे
स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर
___________________
जिला हॉस्पिटल को बचाए
जिला चिकित्सालय के विषय में उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय जिले की धड़कन है जिसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है ।उन्होंने कहा कि जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने इसे मर्ज किए जाने का विरोध किया है ।सरकार जनता की और जनप्रतिनिधियों की भावना को अवश्य समझेगी । उन्होंने निधि सुनील जैन को इस अवसर पर इस नेककार्य के लिए बधाई दी ।
जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने जिला चिकित्सालय के उन्नयन पर करोड़ों रूपए की राशि खर्च की है। जिला चिकित्सालय स्वास्थ सेवाओं में बेहतर है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम की परंपरा दूर तक जाएगी और समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी ।उन्होंने अपने भतीजे के बेटे के जन्मदिवस के मौके पर 250 कंबल जिला चिकित्सालय को प्रदान करने की घोषणा की । इस मौके पर दैनिक आचरण की प्रधान संपादक श्रीमती निधि जैन ने बेटी के विवाह की कविता सुनाकर सभी को भावुक किया। समृद्धि जैन ने कहा कि यह चादर दान नहीं है बल्कि हम सब की जिम्मेदारी है जिसे समझना होगा।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी आए हुए का लोगों का दिल से स्वागत करते हैं। ढोलक बीड़ी परिवार सदैव से समाज के कार्यों के लिए अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा। आप सबके प्यार और स्नेह से इसी प्रकार मनोबल बढ़ाएं रखें ।उन्होंने रघु ठाकुर जी को इस कार्य के लिए प्रेरणादाई बताया।
स्वास्थ्य संयुक्त संचालक श्रीमती ज्योति चोहान ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं और जिला चिकित्सालय की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला संत रविदास जयंती और माघ पूर्णिमा की लोगों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को श्री सुरेंद्र सुहाने और श्रीमती मधु दरे ने संबोधित किया। संचालन रामकुमार पचौरी ने किया । आभार सिविल सर्जन आर एस जयंत ने माना।
ये हुए शामिल
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जवाहर जैन, श्रीमती सरोज जैन, श्रीमती सुलोचना मलैया, डॉ बद्री प्रसाद, प्रदीप गुप्ता अब्दुल रफीक गनी, देवेंद्र फुसकेले, श्रीमती परिधि अग्रवाल, आनंद जैन , मनोज जैन श्रीमती मीनाक्षी जैन, डी के सिंह , कपिल पचोरी, हीरालाल चौधरी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर विजय साहू राजा सेन, रोशनी वसीम खान, रिचा सिंह पार्षद ,जितेंद्र रोहन अश्विंन दरे प्रशांत समैया ,अंकित जैन, चंदन सुहाने ,संदर्भ कटल, रेखा सोनी सहित पत्रकार गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें