Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025 : देश की सबसे बड़ी संपत्ति देश का संविधान है -डॉ राम पुनियानी

बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025 : देश की सबसे बड़ी संपत्ति देश का संविधान है -डॉ राम पुनियानी 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

सागर :  बहुजन इंटेलेक्ट सबमिट 2025 (All India Bahujan Intellect Summit - 2025 )का आयोजन आज रविंद्र भवन सागर में किया गया। जिसमें" संविधान विहीन भारत की परिकल्पना "विषय पर विमर्श किया गया।विमर्श में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध लेखक सामाजिक चिंतक एवं विचारक प्रो.राम पुनियानी एवं वक्ता के रूप में डॉ( मेजर )मनोज राजे ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने खराब स्वास्थ्य होने के कारण  मोबाइल पर ही अपना सीधा संबोधन सभा को दिया।

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी घनश्याम सिंह पूर्व विधायक, मनोज कपूर, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवर पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, विकास शर्मा मंच पर मौजूद रहे।

 


इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. राम पुनियानी ने बड़े सरल और सौम्यता के साथ दिए अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ चोर ऐसे होते हैं जो सामने से बंदूक लगाकर पैसा छीन लेते हैं,तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपकी संपत्ति चुरा लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। आज देश की सबसे बड़ी संपत्ति हमारा संविधान है।इसी को खत्म करने के लिए कुछ ताकते लगी हैं। पुनियानी नें कहा कि संविधान धर्मनिरपेक्षता के बारे में कहता है कि  में राज्य का कोई धर्म नहीं होता।राज्य की नीतियां होती हैं,धर्म व्यक्तियों का होता है।लोकतंत्र में हर एक व्यक्ति को एक समान बोट का अधिकार भारत के संविधान ने दिया।यह संविधान भारतीयों के द्वारा सर्वसम्मति से बना हुआ है।


 वक्ता मेजर डॉ मनोज राजे ने कहा कि बहुजन इंटेलेक्ट का विचार सामाजिक समावेशी एवं संविधान के प्रति जनता में जागरूकता लाना है।यह किसी विशेष वर्ग या आरक्षित वर्ग के लिए नहीं है।बल्कि इसके अलावा इसमें प्रगतिशील सोच रखने वाले लोग भी शामिल हैं। संविधान की सुरक्षा हर हाल में की जाना चाहिए।क्योंकि यह समाज के हर वर्ग को सुरक्षा प्रदान करता है।साथ ही यह पर्यावरण और जीव जंतुओं की भी रक्षा भी करता है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राष्ट्र नहीं बनते यदि धर्म के नाम पर राष्ट्र बनते तो पूरी दुनिया में 198 देश है, लेकिन धर्म गिनती के ही हैं।

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ चंदन यादव ने कहा कि आज मैं गांव से आकर दिल्ली के जेएनयू में पड़ा,तो इसमें संविधान की मुख्य भूमिका है। आज में जो कुछ भी हूं,वह संविधान की बदौलत है।संविधान नहीं होता तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। इसी के कारण शोषित और वंचित वर्ग बड़ी से बड़ी शिक्षा हासिल कर पाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में पूंजीवाद हावी है।जहां शिक्षा महंगी होगी,वहां पर वंचित लोग  शिक्षा से दूर हो जाएंगे।जो संविधान को न मानने वाले लोग हैं वे ही संविधान को कमजोर करना चाहते हैं।संविधान का कमजोर होना यानी सभी वर्गों का कमजोर होना है।

कार्यक्रम के सूत्रधार सुनील बोरसे ने कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया संविधान की प्रस्तावना पर उपस्थित जनों को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष को प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने शपथ दिलाई।

 इस कार्यक्रम में संयोजन में मुख्य भूमिका पिछला वर्ग नेता रमाकांत यादव कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित हीरालाल चौधरी धन सिंह अहिरवार, प्रेमसिंह, उधम सिंह, बबलू अहिरवार, सुनील चौधरी नें निभाई।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर सभागार में पूर्व विधायक सुनील जैन, तरवर सिंह लोधी, नारायण प्रजापति,  के के सिलाकारी, कैलाश सिंघई दाऊ,जगदीश यादव,अमितरामजी दुबे,राजकुमार घनोरा,कमलेश साहू,पं भोलेश्वर तिवारी,पुरुषोत्तम चौबे,अशोक श्रीवास्तव डाँ अंकलेश्वर दुबे,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,विजय साहू,डॉ दिनेश पटेरिया, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शिवराज लड़िया,बी डी पटेल, विश्वनाथ चौबे,टीकाराम त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, पहलाद पटेल,अंशुल परिहार,बाबू सिंह लोधी, रामकुमार पचौरी, सिंटू कटारे,महेश जाटव, पार्शद रिचा सिंह, रोशनी वसीम खान, शिव शंकर यादव, सीमा कमल चौधरी, लीलाधर सूर्यवंशी रजिया खान, रामकिशन अहिरवार, उमा नवईया ओमप्रकाश केथॉरिया हेमंत आजाद सहित सैकड़ो की संख्या में बुद्धिजीवियों एवं आम जन नें विमर्श में हिस्सा लिया जनता के द्वारा विमर्श में सवाल पूछे गए जिनका प्रो. पुनियानी ने समाधान किया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com