सागर ट्रेल रन 2025: शाहबाज़ डिवीजन के 60 गौरवशाली वर्षों का उत्सव
तीनबत्ती न्यूज : 23 फरवरी 2025
सागर : शाहबाज़ डिवीजन के तहत शाहबाज़ ईगल्स की कर्नल कामिनी पोखरिया और उनकी टीम ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर सागर ट्रेल रन 2025 का भव्य आयोजन किया, जो डिवीजन की 60 वर्षों की विशिष्ट सेवा के उपलक्ष्य में मनाया गया। “सैनिकों के लिए दौड़ें, सैनिकों के साथ दौड़ें" की थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे। इस दौड़ में 60 वर्ष से अधिक आयु के धावकों की भागीदारी ने एकता और संकल्प की भावना को और मजबूत किया ।
इस कार्यक्रम की विशेषता बनीं दो प्रेरणादायक हस्तियां - मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वतारोही श्रीमती भावना दहरिया, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया है, और मध्य प्रदेश की समर्पित साइक्लिस्ट मिस आशा मालवीय, जो महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश को फैलाने के लिए देशभर में साइकिल यात्रा कर चुकी हैं। उनकी उपस्थिति और प्रेरणादायक शब्दों ने विशेष रूप से युवा धावकों को प्रोत्साहित किया।
सागर ट्रेल रन 2025 न केवल धीरज की परीक्षा थी, बल्कि दृढ़ संकल्प, भाईचारे और शाहबाज़ डिवीजन की समृद्ध विरासत का उत्सव भी था। इस दौड़ ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक साथ लाकर, फिटनेस और आत्मसंयम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सशक्त किया । विविध प्रतिभागिता ने स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के महत्व को उजागर करते हुए समुदाय और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। मेजर उत्कर्ष खरे ने शाहबाज़ डिवीजन की ओर से सभी प्रतिभागियों, गणमान्य अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को भव्य सफलता दिलाई।
जैसे ही शाहबाज़ डिवीजन अपनी 60 वर्षों की उत्कृष्टता का जश्न मना रहा है, सागर ट्रेल रन 2025 उसकी अटूट शक्ति, एकता और प्रगति के संकल्प का प्रतीक बनकर उभरा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें