Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शायर आदर्श दुबे साहित्य "आज तक" के सब से बड़े मंच पर 15 फरवरी को लखनऊ में

शायर आदर्श दुबे साहित्य "आज तक" के सब से बड़े मंच पर 15 फरवरी को लखनऊ में


तीनबत्ती न्यूज : 13 फरवरी ,2025

सागर : भारत के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल "आज तक" के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सव साहित्य आज तक में 15 फरवरी  2025 को जो कि आंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ में होगा शहर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और लेखक आदर्श दुबे को इस बार फिर आमंत्रित किया गया है,जिस में कला, सिनेमा, संगीत, थिएटर, राजनीति और संस्कृति से जुड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे इस ख़बर के आते ही सागर शहर के तमाम साहित्यकारों और पत्रकारों ने आदर्श दुबे को बधाई दी है ! इस से पहले भी आदर्श दुबे शहर का नाम न सिर्फ भारत भर में बल्कि संयुक्त अरब अमीरात,दुबई में भी भारत का प्रतिनिधित्त्व करते हुए कर चुके हैं!

चौथी बार आमंत्रित हुए आदर्श

साहित्य आजतक में उन्हें चौथी बार आमंत्रित गया है,भारत भर में होने वाले बड़े बड़े मंचों पर आदर्श की मौजूदगी ही आदर्श की लगातार होती रहती है और साथ आदर्श दुबे की दो किताबें "मैं इक चराग़" हूँ हिंदी में और "ग़ज़ल का आंगन" उर्दू में जिसे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रकाशित किया जिस पर उन्हें मुंबई में अवार्ड हासिल हुआ काफी लोकप्रिय हुईं थी इसके अलावा भी तमाम टेलीविजन शोज़ और पत्र पत्रिकाओं में आदर्श की रचनाएँ लगातार प्रकाशित होती रहती हैं

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com