Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सौरभ शर्मा छोटी मछली : 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे परिवहन घोटाले पर मीडिया के सामने : उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर जिले में मंत्रियों की दादागिरी : भ्रष्टाचार और अत्याचार से जुड़े मामले विधानसभा में उठाएंगे मामले

सौरभ शर्मा छोटी मछली : 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे परिवहन घोटाले पर मीडिया के सामने : उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष

▪️सागर जिले में मंत्रियों की दादागिरी : भ्रष्टाचार और अत्याचार से जुड़े मामले विधानसभा में उठाएंगे मामले


तीनबत्ती न्यूज : 12 फरवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि परिवहन घोटाले का आरोपी सौरभ शर्मा छोटी मछली है।इसमें कई बड़े नाम है लेकिन मोहन यादव सरकार इस मुद्दे पर बचती नजर आती है। कांग्रेस 15 फरवरी को भोपाल में मीडिया के सामने इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सागर जिले के दो दिनी प्रवास पर है। आज बुधवार को उन्होंने सागर में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही बुंदेलखंड में कानून व्यवस्था और जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि डा मोहन यादव सरकार वादाखिलाफी कर रही है। शिवराज सरकार की तरह सिर्फ घोषणाएं कर रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट भोपाल में है रही है। पिछली इन्वेस्टर्स मीट की कितने काम पूरे हुए यह किसी से छिपा नहीं है। 

यह भी पढ़ेकांग्रेस कार्यकर्त्ता अन्याय के खिलाफ खड़े हो मैं विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूँगा -उमंग सिंघार ,नेता प्रतिपक्ष ▪️सागर में जोरदार स्वागत हुआ नेता प्रतिपक्ष का

सरकार विधानसभा नहीं चलाना चाहती

सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उमंग सिंघार  ने कहा कि मोहन यादव सरकार विधानसभा चलाना नहीं चाहती है। सरकार स्वयं डरती है, देश में सबसे कम सत्र मध्यप्रदेश में होते हैं। विधानसभा का बजट सत्र 9 दिन का रखा गया है। लगता है कि यह मप्र के इतिहास का सबसे छोटा बजट सत्र है। मुख्यमंत्री विधानसभा में बैठते नहीं हैं। कभी आते हैं तो चले जाते हैं। वह जनता की बातों और विपक्ष के सवालों से घबराते हैं। हमनें लाइव प्रसारण की बात कही तो इसके लिए भी घबराते हैं। यह डरपोक सरकार है। विपक्ष और जनता की बात नहीं सुनना चाहती है। इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन दिया है।


सागर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी 

उन्होंने आरोप लगाया कि सागर जिले में दलितों और हर वर्ग के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है । कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सागर जिले के बीना,खुरई,नरयावली सागर के दौरे पर जनता और कांग्रेस जनो ने इसकी जानकारी दी है। पीड़ित लोग मिले है। युवाओं पर अपराधिक लोगों के हमले बड़े है।यह शुरुआत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री स्वयं गृह विभाग के प्रभारी हैं। प्रदेश के हर जिले में घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अपराध पर अंकुश न लगा सकें ऐसे एसपी को जिले में क्यों बैठा रखे हैं। इनको हटा देना चाहिए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज हो रहे है। जिले में मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों की दादागिरी चल रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मतभेद होते है लेकिन इनको गांठ बांधकर कार्यवाई करना उचित नहीं है। इस प्रकार कार्य करेंगे तो उंगली उन पर भी उठेगी।

___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल

" क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

सौरभ शर्मा छोटी मछली : बड़े नाम गायब

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने परिवहन आरक्षक के मामले को लेकर कहा कि सौरभ शर्मा छोटी मछली है। वह किसके लिए काम करता था? उसके साथ कौन लोग जुड़े थे? यह सामने आना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बात करने से बचते हैं। सौरभ शर्मा के नाम पर करोड़ों रुपए कमाए और जमीनें खरीदी ली गईं। उसके ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से लेकर किन मंत्रियों तक से  कैसे संबंध थे? सीएम इस पर क्यों नहीं बोलते ? प्रदेश में भ्रष्टाचार चल रहा है। कई जांच रिपोर्ट सरकार दबाकर बैठी है। सन 2013 से लोकायुक्त में जांच प्रतिवेदन लंबित पड़े हैं।  इनकी जांच रिपोर्ट सरकार दबाकर बैठी है। इन सभी मुद्दों पर भोपाल में 15 फरवरी को मीडिया से चर्चा करूंगा।

डॉ. गौर को  मिले भारत रत्न 

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न मिलना चाहिए। भाजपा दिलाने की बात कहती है। लेकिन अब तक भारत रत्न नहीं दिया गया है। इसके लिए सभी को गैर राजनीतिक रूप से प्रयास करना चाहिए। विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव लाएंगे । मैं भी कांग्रेस के विधायक दल की ओर से डॉ. गौर को भारत रत्न की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। 

बुंदेलखंड पैकेज से लेकर स्मार्टसिटी तक में भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा बुंदेलखंड अंचल की उपेक्षा की है।सिर्फ वोट लिए है दिया कुछ नहीं । कांग्रेस सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज दिया था । यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि स्मार्टसिटी के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।इसको वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने दुग्ध संघ के सीईओ हेमराज पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह श्रमिकों और पशुपालकों को परेशान कर रहे हैं। उनकी जांच होना चाहिए।डेयरी विस्थापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्लाट मिले है।इस गड़बड़ी को उठाएंगेइसके साथ ही उन्होंने राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांध की ऊंचाई बढ़ाने का बोला था। लेकिन यह काम अब तक नहीं हुआ है। भाजपा सरकार घोषणाएं करती है, लेकिन काम नहीं करती।

ये रहे मोजूद

इस दौरान पूर्व मंत्री हर्ष यादव, जिलाध्यक्षद्वय आनंद अहिरवार ,राजकुमार पचौरी,प्रभारी शहर कांग्रेस मनोज कपूर, सहप्रभारी सुनील बोरसे ,  राहुल चौबे बब्बू यादव, सिंटू कटारे, महेश जाटव, आशीष ज्योतिषी, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर ,जितेंद्र रोहन, सहित अनेक नेता मौजूद रहे। 


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com