नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार संभाग के दौरे पर : 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आएंगे

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार संभाग के दौरे पर : 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर सागर आएंगे


तीनबत्ती न्यूज : 09 फरवरी ,2025

सागर:  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार सागर संभाग के दौरा कार्यक्रम के तहत मंगलवार 11 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंच रहे हैं।  इस दौरान वे यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जन सामान्य से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

यह भी पढ़े Video: शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

नेता प्रतिपक्ष कार्यालय द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि श्री उमंग सिंघार मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 09 बजे सड़क मार्ग द्वारा भोपाल से रवाना होकर दोपहर 12 बजे सागर लोकसभा क्षेत्र के कुरवाई विधानसभा पहुंचेंगे। वे यहां से 1.30 बजे बीना, 4 बजे खुरई तथा शाम 06 बजे सागर पहुंचकर जन-सामान्य व पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। श्री उमंग सिंघार रात्रि विश्राम सागर में ही करने के बाद बुधवार 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे बंडा, दोपहर 12.30 बजे बड़ा मलेहरा 2.30 बजे खरगापुर, 5.30 बजे महाराजपुर तथा 6.30 बजे छतरपुर पहुंचकर जनसामान्य व कांग्रेसजनों से मुलाकात करने के बाद यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

दौरे को लेकर तैयारिया शुरू

 नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के उपरोक्त दौरा कार्यक्रम को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार व जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। डॉ संदीप सबलोक ने जानकारी में बताया कि पीसीसी के बीना और सागर जिला शहर प्रभारी मनोज कपूर ने भी बीना पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष इंदर सिंह यादव के साथ विभिन्न स्तरों पर बैठकें लेकर तैयारियों की समीक्षा की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार ने जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद - विधायक, स्थानीय निकाय व पंचायतों के प्रतिनिधियों, जिला, ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर पदाधिकारियों, सेवालदल युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता से उनका भव्य स्वागत व मुलाकात करने हेतु पहुंचने की अपील की है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें