रोटरी क्लब की अंतर नगरीय सभा का आयोजन 09 फरवरी को सागर में

रोटरी क्लब की अंतर नगरीय सभा का आयोजन 09 फरवरी को सागर में


तीनबत्ती न्यूज : 08 फरवरी ,2025

सागर. रोटरी क्लब ऑफ सागर सेंट्रल 3040 की अंतर नगरीय सभा का आयोजन सागर-जबलपुर रोड पर स्थित एक होटल में 9 फरवरी रविवार को किया जा रहा है. इसमें रोटरी क्लब 3040 के प्रतिनिधि शामिल होंगे और " कल आज और  कल "  कार्यक्रम के जरिए पिछले और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। जिसमें सेवा के प्रकल्पों पर चर्चा होगी।

इंटर सिटी चेयरमेन रो. अमित गुप्ता, विजय भूषण वर्मा, डॉ आजाद जैन ने आज मीडिया को बताया कि रोटरी से जुड़े सदस्यों की सभा में कल आज और कल पर चर्चा होगी. जिसमें कमल सिंघवी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन और नव नियुक्त गर्वनर मुकेश साहू विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. उन्होने बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा अन्य क्षेत्रों में रोटरी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी होगी. इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन रामकुमार पाठक ने बताया कि इसके पूर्व भी सागर में इंटरसिटी सभा हो चुकी है. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब करीब 120 देशों में स्थापित है और सेवा के क्षेत्रों से जुड़ा है। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और इनके संसाधन उपलब्ध कराना आदि शामिल है। इंटरसिटी कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 3040 के 200 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे।इसके स्थानीय रोटेरियन शामिल होंगे। जिसमें नए कार्यक्रमों पर मंथन होगा। उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है।जिससे समाज के बीच एक अच्छा संदेश जाए। चर्चा के दौरान रो. अनिल चंदेरिया, संजय अग्रवाल,  रोटरी क्लब के अध्यक्ष शरद कांत सोनी, अभिनय जैन आदि मौजूद रहे.

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें